ETV Bharat / state

परीक्षा देने पहुंचे फर्जी छात्र, पुलिस ने शिक्षकों सहित 5 लोगों पर दर्ज किया मामला, जांच में हुआ बड़ा खुलासा - POLICE ARRESTED MUNNABHAI STUDENTs

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 1:56 PM IST

इंदौर की मल्हारगंज पुलिस ने एक विद्यालय में दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे दो छात्रों और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने ये कार्रवाई शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल की शिकायत पर की है.

POLICE ARRESTED MUNNABHAI STUDENTs
इंदौर में परीक्षा देने पहुंचे फर्जी छात्र (Etv Bharat)

इंदौर। जिले की मल्हारगंज पुलिस ने दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. परीक्षा देने पहुंचे छात्रों पर शंका होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने ही पूरे मामले में शिकायत पुलिस से की थी. फिर पुलिस ने दो छात्रों सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इंदौर में परीक्षा देने पहुंचे फर्जी छात्र (Etv Bharat)

दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे थे आरोपी

दरअसल, मल्हारगंज पुलिस को शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल सीमा जैन ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके यहां ओपन स्कूल योजना ''आ लौट चलें रुक जाना नहीं योजना' के तहत 10वीं कक्षा के परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान एग्जाम देने आए दो छात्रों के जब रोल नंबर व अन्य डॉक्यूमेंट्स चेक किए गए तो वह फर्जी निकले. इसके बाद इस पूरे मामले में जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह दूसरे बच्चों की जगह पर एग्जाम देने के लिए आए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

इंदौर में रात्रि गश्त के दौरान दो पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

सलमान के साथ काम कर चुकीं इंदौर की बेबी डॉल का इंस्टाग्राम हुआ हैक, रिकवर होने पर ऐसे मनाया बर्थडे

टीचर ने करवाया अपराध

इसके बाद प्रिंसिपल ने पूरे मामले की शिकायत मल्हारगंज पुलिस से की. फिर मल्हारगंज पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की. हिरासत में लिए गए छात्रों ने बताया कि जिस टीचर के यहां पर वह पढ़ते थे, उनके कहने पर उन्होंने इस तरह के अपराध को किया है. जिसके चलते पुलिस ने दोनों छात्रों की टीचर और उनके पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है. इस तरह से पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही पांचों आरोपी अभी पुलिस की हिरासत में हैं.

5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ''इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. ये कार्रवाई स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत मिलने के बाद की गई है.'' आपको बता दें कि रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं-12वीं में फेल हो चुके छात्र-छात्राओं को पास होने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक अतिरिक्त मौका दिया जाता है. इसी परीक्षा का आयोजन यहां किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.