ETV Bharat / state

सांसद की एक ताली से खुल गई मंत्रियों की नींद, PM मोदी के कार्यक्रम में मजे से ले रहे थे नींद

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 3:04 PM IST

pm program 2 minister sleeping
सांसद की एक ताली से खुल गई मंत्रियों की नींद

PM Program 2 Minister Sleeping: इंदौर में प्रधानमंत्री सूरज पोर्टल अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मोहन कैबिनेट के दो मंत्री सोते नजर आए. एक तरफ पीएम मोदी वर्चुअली संबोधित कर रहे थे, तो दूसरी तरफ ये दोनों मंत्री मजे से अपनी नींद पूरी कर रहे थे.

सांसद की एक ताली से खुल गई मंत्रियों की नींद

इंदौर। काम की व्यस्तता और गर्मियों में आराम कहीं ना कहीं मंत्रियों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में ही नींद लेने पर मजबूर कर रहा है. ऐसा ही नजारा इंदौर में आयोजित सूरज पोर्टल लॉन्चिंग कार्यक्रम में देखने मिला. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान राज्य के वन मंत्री विजय शाह और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सोते हुए नजर आए. दोनों के आराम का यह वीडियो कांग्रेस ने ट्विटर व सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें दोनों ही मंत्री पीएम मोदी के संबोधन के दौरान नींद लेते हुए नजर आ रहे हैं.

पीएम के कार्यक्रम में सोते नजर आए दो कैबिनेट मंत्री

दरअसल, बुधवार को प्रधानमंत्री ऊर्जा कार्यक्रम सूरज पोर्टल आयोजित किया गया था. जिसका लाइव प्रसारण इंदौर के रविन्द्र नाट्य गृह में हुआ था. जिसमे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक शामिल हुए थे. साथ ही मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विजय शाह भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से वर्चुअली रूप से संवाद कर रहे थे. दूसरी ओर कार्यक्रम में मौजूद दोनों कैबिनेट मंत्री विजय शाह और तुलसी सिलावट अपनी नींद पूरी कर रहे थे. इस दौरान सांसद व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के ताली बजाते ही दोनों मंत्रियों की नींद खुल जाती है. कार्यक्रम में दोनों के आराम फरमाने का वीडियो कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस मामले में अब दोनों ही मंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट व विजय शाह का सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया व ट्विटर पर वायरल हो रहा है.

यहां पढ़े...

बंटी का मोदी जाप: छिंदवाड़ा में कमलनाथ से मिलती है हार, अबकी बार मोदी के नाम पर करेंगे आर या पार

नेताओं के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही हैं पत्नियां, प्रियानाथ से पहले प्रियदर्शिनी भी कर चुकीं प्रचार, असर कितना

वंचित वर्गों के लिए सूरज पोर्टल का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वंचित वर्गों को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क को चिह्नित करने वाले एक कार्यक्रम में भाग लिया था. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर इंदौर में रविन्द्र नाट्यगृह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र खटीक के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित इंदौर के एक प्रतिभाशाली युवा नरेन्द्र सेन से प्रधानमंत्री ने सीधे चर्चा की और अनुभव जाने. इस युवक द्वारा स्वदेशी क्लाउड/सर्वर पर कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.