ETV Bharat / state

इंदौर से सीखें दूसरों की मदद का जज्बा, सामाजिक संस्था की इस पहल की लोग कर रहे तारीफ - Indore Green Net on Traffic Signal

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 8:29 PM IST

स्वच्छता में रिकॉर्ड बनाने वाला शहर इंदौर यूं ही नबंर वन नहीं है. यहां एक सामाजिक संस्था की पहल की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि इस बार मामला स्वच्छता का नहीं बल्कि दूसरों की मदद के जज्बे का है.पढ़िए ये खबर

INDORE GREEN NET ON TRAFFIC SIGNAL
लोगों को धूप से बचाने सामाजिक संस्था की सराहनीय पहल (ETV Bharat)

सामाजिक संस्था की इस पहल की लोग कर रहे तारीफ (ETV Bharat)

इंदौर। किसी भी परेशानी या संकट के समय दूसरों की मदद का जज्बा कोई इंदौर से सीखे. गर्मियों में लोगों का गला तर करने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं प्याऊ लगाते हैं तो कई शरबत बांटते हैं तो कई और प्रकार से लोगों की सेवा करते देखे जा सकते हैं. इंदौर में इस बार एक सामाजिक संस्था ने गर्मी से लोगों को बचाने के लिए शहर के कुछ चौराहों पर ग्रीन नेट लगवा दी है.

लोगों को धूप से बचाने सराहनीय पहल

इस बार एक सामाजिक संस्था लोगों को धूप से बचाने के लिए आगे आई है. इस सामाजिक संस्था ने रेड सिग्नल पर रुकने वाले लोगों को धूप से बचने के लिए कुछ चौराहों पर ग्रीन नेट लगवाई है. इस नेट के लगने पर लोग अब रेड सिग्नल पर आसानी से छांव में रुक पा रहे हैं.

तापमान पहुंचा 43 डिग्री के पार

इंदौर में गर्मी अपने चरम पर है. यहां तापमान भी 43 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर चुका है. ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने में ही काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच एक सामाजिक संस्था के सदस्य आगे आए और लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाने का प्रयास किया. सामाजिक संस्था ने शहर के कई चौराहों पर लगे ट्राफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट लगवाई है. सामाजिक संस्था के द्वारा किये गए इस काम से वाहन चालक भी भीषण गर्मी के बीच ठंडा-ठंडा कूल-कूल महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

खजराना के गणपति गर्मी से हुए परेशान, भक्तों ने फौरन लगा दिया एयर कंडीशनर, चढ़ने लगे विदेशी कूल फ्रूट

इंदौर में की जा रही है मोचियों की दुकानों की ब्रांडिंग, लगाए जा रहे बैनर, सामाजिक संस्था की अनूठी पहल

निगम आयुक्त ने की संस्था की तारीफ

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने भी संस्था की इस पहल की सराहना की है. निगमायुक्त के मुताबिक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर शहर के अन्य चौराहों पर भी इस तरह की ग्रीन नेट लगाईं जाएगी ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.