ETV Bharat / state

जानें कौन है ये युवती जिसने पं. धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद और वायरल हो गया फोटो, बागेश्वर धाम के पेज से किया गया पोस्ट - Dheerandra Shastri Viral Photo

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 1:22 PM IST

Updated : May 1, 2024, 4:59 PM IST

DHEERANDRA SHASTRI VIRAL PHOTO
जानें बागेश्वर धाम में कौन है ये महिला

इंदौर में रविवार से बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. कनकेश्वरी मैदान में आयोजित इस श्रीमद्भागवत कथा के साथ दरबार भी लगाया गया, जहां मशहूर सिंगर गीता रेवारी भी पहुंचीं

इंदौर. बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित शास्त्री इन दिनों कथा कर रहे हैं. इस बीच उनसे आशीर्वाद लेने पहुंची एक सिलेब्रिटी का फोटो काफी वायरहल हो रहा है. दरअसल, मंगलवार को गुजरात की मशहूर सिंगर गीता बहन रेवारी बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने पहुंचीं थी. (All photo courtsey : Bagheshwardham official)

DHEERANDRA SHASTRI VIRAL PHOTO
जानें बागेश्वर धाम में कौन है ये महिला

बागेश्वर धाम के पेज से पोस्ट किया गया फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फोटो बागेश्वर धाम के पेज से शेयर किया गया था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'पूज्य सरकार से आशीर्वाद लेती गुजरात की सुप्रसिद्ध गायिका गीता बहन रेवारी…'. बता दें कि गीता बहन भक्ति गीतों के लिए काफी मशहूर हैं. उनके फेसबुक अकाउंट पर ही 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर उनके कई भक्ति चैनलों पर भी लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.

बागेश्वर धाम में दे चुकी हैं प्रस्तुति

बता दें कि भजन गायिका गीता बहन रेवारी ने पिछले साल बागेश्वर धाम जाकर भजन प्रस्तुति दी थी. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मंच पर मौजूद थे. बागेश्वर धाम के ऑफिशियल पेज से शेयर किए गए इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे.

Read more -

इंदौर में पं.धीरेंद्र शास्त्री की कथा, एक लाख वर्गफीट में 3 पंडाल, तीनों फुल, हजारों महिलाओं के बीच पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार

इंदौर में लगा है बागेश्वर धाम का दरबार

बता दें कि इंदौर में रविवार से बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है. कनकेश्वरी मैदान में आयोजित इस श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए हजारों की तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं. आयोजक अक्षत रामचंद्र चौधरी और स्थानीय विधायक रमेश मेंदोला के मुताबित यह कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से शुरू होती है.

Last Updated :May 1, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.