ETV Bharat / state

इंदौर में दहेज प्रताड़ना का मामला, जर्मनी में पति ने बनाया वेश्यावृत्ति का दबाव

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 2:55 PM IST

Indore Husband Force For Prostitution: इंदौर में एक महिला ने पति, सास और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही पति द्वारा वेस्यावृत्ति का दबाव बनाने की भी बात कही है.

Indore Husband Force For Prostitution
इंदौर में दहेज प्रताड़ना का मामला

इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक महिला ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. महिला ने शिकायत में बताया कि उसे जर्मनी ले जाकर दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर के छत्रिपूरा थाना क्षेत्र स्थित पतंग उड़ाने के लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए.

पति ने जर्मनी में बनाया वेश्यावृत्ति का दबाव

पहला मामला इंदौर के महिला थाने से संबंधित है. विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 31 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं पीड़िता ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी कि 'उसकी शादी इंदौर में ही हुई थी. पति-पत्नी दोनों जर्मनी में रहने लगे. आरोपी पति ने पीड़िता से दहेज में एक करोड रुपए मांगे. उसकी पत्नी ने इतना पैसा ना होने की बात कही, तो आरोपी ने कहा कि जर्मनी में वेश्यावृत्ति लीगल है. वह जर्मनी में वेश्यावृत्ति करके पैसे कमाए और पैसे दे.'

आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी

पीड़िता का आरोप है कि 'आरोपी ने उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो भी लिए हैं. उन्हें वायरल करने की धमकी देकर भी लगातार प्रताड़ित कर रहा है. इसके बाद पीड़िता वापस इंदौर आई. जहां इंदौर के महिला थाने में पति, सास और ससुर के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य की तलाश शुरू कर दी है.

यहां पढ़ें...

दूसरे मामले में पतंग उड़ाने पर विवाद

दूसरा मामला इंदौर के छत्रिपुरा थाना क्षेत्र का है. छत्रिपुरा थाना क्षेत्र के सिलावट पूरा में नौशाद और बिलाल को विवाद में चोटे आई है. पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि एक पक्ष की इस्माइल ब्रदर्स के नाम से दुकान है और दूसरा पक्ष ठेकेदार है. जो टाइल्स लगाने का काम करते हैं. झगड़े की शुरुआत पतंग उड़ाने की बात को लेकर हुई. दोनों ही परिवार के बच्चे छत पर पतंग उड़ा रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्ग भी इस झगड़े में शामिल हो गए और जमकर विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और डंडों से हमला कर उनकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल वीडियो के आधार पर एक पक्ष ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.