ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता की जनता से नोटा दबाने की अपील, कहा- राजनीतिक चोरों को ऐसे सबक सिखाएं - Congress leaders appeals for NOTA

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 11:06 AM IST

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए इंदौर की जनता से नोटा के पक्ष में वोट करने की अपील की है. उनका कहना है कि भाजपा ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को चुराकर जनता को मताधिकार का प्रयोग करने वंचित किया है. अब जनता को ही इन चोरों को सबक सिखाना होगा.

INDORE CONGRESS LEADER APPEALS TO USE NOTA
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा की अनूठी अपील (ETV Bharat)

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने की इंदौर की जनता से अपील (ETV Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस अब मतदाताओं को नोटा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है. बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बाकायदा उनके उम्मीदवार की चोरी करने वालों को सबक सिखाने के लिए अनूठी सलाह दे डाली.

सज्जन वर्मा की जनता से ये अपील

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जरिए इंदौर की जनता से अपील की है. उन्होंने इंदौरवासियों से आवाहन करते हुए कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार चोरी हो गया है. कुछ कतिपय लोगों ने उसे चुराकर आपको मताधिकार से वंचित किया है. इसलिए मैं अनुरोध करता हूं कि यदि चोरों को सबक सिखाना है तो नोटा का बटन दबाकर लोकतंत्र की रक्षा करिए. गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस इंदौर में सीधे-सीधे नोटा के बटन को प्रचारित करने अभियान बना चुकी है.

यहां पढ़ें...

इंदौर में राजनीतिक माफियागिरी हावी, प्रत्याशियों का ही अपहरण हो जाता है, जीतू पटवारी का विजयवर्गीय पर अटैक

अक्षय कांति बम ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पहली बार किया बड़ा खुलासा, जीतू पटवारी पर लगाए आरोप

कांग्रेस नोटा का कर रही प्रचार

बता दें कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी नोटा के समर्थन में अभियान चलाया था. कांग्रेस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम और विरोध प्रदर्शन की भी रणनीति तैयार की गई है. इधर खुद कांग्रेस प्रत्याशी भी भाजपा ज्वाइन करने के पीछे तरह-तरह के कारण बता चुके हैं. वहीं मतदाताओं के स्तर पर यह माना जा रहा है कि कांग्रेस का वोट बैंक इस बार नोटा के पक्ष में मतदान करेगा. जिसे लेकर भाजपा के राजनीतिक रणनीतिकारों के बीच भी चर्चा है. वहीं अधिक से अधिक मतदान के लिए भाजपा भी लगातार प्रयास कर रही है. जिससे नोटा के पक्ष में जाने वाला कांग्रेस का वोट बैंक भाजपा के समर्थन में मोड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.