ETV Bharat / state

इंदौर में शख्स लाखों रुपए बैग में ठूंस घर को निकला, अचानक लगा झटका और बैग गायब, देखें VIDEO - indore crime

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 6:27 PM IST

इंदौर के चोइथराम मंडी में व्यापारी के साथ हुए लाखों रुपए की झपटमारी हुई. दुकान से दिनभर की गाढ़ी कमाई लेकर निकले व्यापारी के बैग को बदमाश छीनकर फरार हो गया. बैग को लेकर भागने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. देखें वीडियो.

INDORE CHOITHRAM MANDI LOOT
इंदौर में बिजनेसमैन से लाखों की लूट

इंदौर। इंदौर के चोइथराम मंडी में शाम के वक्त एक व्यापारी के साथ लाखों रुपए की लूट हुई. घटना के बाद व्यापारी ने सीसीटीवी खंगाला तो उसे एक युवक लाखों रुपए से भरे बैग को लेकर चंपत होते दिखा. जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. राजेंद्र नगर पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर युवक की खोज-बीन शुरू कर दी है. पुलिस ने व्यापारी को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी उनके गिरफ्त में होगा.

चोइथराम मंडी से हुई लाखों की लूट

इंदौर के चोइथराम मंडी में व्यापारी को निशाना बनाकर एक युवक ने लाखों की लूट की. बताया जा रहा है कि व्यापारी दुकान के बाहर बैग में पैसे रखे थे और कुछ ही देर में वह उसे लेकर घर जाने वाला था. तभी पैसों पर नजर गड़ाए आरोपी वहां आया और बैग लेकर भाग गया. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कि जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

व्यापारी से पैसा ले उड़ा युवक

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से एक फिर लूट की घटना सामने आई है. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में व्यापारियों द्वारा लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन रोजाना किया जाता है. इस पर आसामाजिक तत्वों की भी पैनी नजर रहती है. इसी कड़ी में आलू प्याज व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. व्यापारी एक बैग में कैश रखा था. इसी दौरान दुकान के बाहर एक युवक आया और बैग में रखे हुए लाखों रुपए लेकर वहां से फरार हो गया. बताय जा रहा है बैग में करीब तीन लाख रुपए थे.

सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

आरोपी द्वारा पैसे लेकर भागने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. व्यापारी ने तुरंत इस घटना की जानकारी राजेंद्र नगर पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई. इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाक्रम पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. लूट की घटना लोगों के लिए चिंता का विषय बना है.

पीडीएस के सरकारी चावलों से भरे ट्रक को पहले पकड़ा फिर पुलिस ने छोड़ा, मुरैना एसपी ने की कड़ी कार्रवाई

ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी डकैत, मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी

राजगढ़ के युवक को पुलिस ने किया चिन्हित

शिकायत दर्ज होने पर राजेन्द्र नगर की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. एक युवक को चिन्हित किया गया है. युवक राजगढ़ का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि 'जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.