ETV Bharat / state

इंदौर भाजपा में दिल्ली की स्वाति मालीवाल जैसा मामला, BJP महिला नेता ने पार्टी नेताओं पर लगाया ये गंभीर आरोप - Indore BJP Women leader Threatened

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 6:38 PM IST

Updated : May 18, 2024, 7:04 PM IST

इंदौर विधानसभा क्रमांक 5 शिवाजी मंडल की भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला नेता ने 3 मिनट 39 सेकेंड का वीडियो जारी कर पार्टी के कई नेताओं पर उनको परेशान व अपमानित करने का आरोपा लगाया है. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि "अगर प्रताड़ित करने का कार्य बंद नहीं हुआ तो मैं सल्फास खाकर आत्महत्या कर लूंगी."

Indore BJP Women leader Threatened
फाइल फोटो (ETV Bharat)

नारायणी बरेठा मामले में कांगेस ने की कार्रवाई की मांग (ETV Bharat)

इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर विधानसभा क्रमांक 5 के भाजपा नेताओं में आपसी विवाद का एक मामला सामने आया है. महिला मंडल अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमे वह कह रही है कि यदि उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य लगातार जारी रखा जाएगा. तो वह सल्फ़ास खा कर आत्महत्या कर लेंगी. इस वीडियो के बाद इंदौर की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलवार है, तो वहीं भाजपा इसे अपने घर का मामला बता रही है. कांग्रेसियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

वीडियो जारी कर दी जान देने की धमकी

इंदौर की भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष ने सल्फास के साथ वीडियो जारी कर अपने मंडल के पदाधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि "यदि पार्टी के पदाधिकारी मुझे ऐसे ही परेशान करते रहे तो मैं सल्फास खाकर जान दे दूंगी." विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 की शिवाजी मंडल की महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष नारायणी बरेठा ने शिवाजी मंडल के वार्ड अध्यक्ष मनोहर शर्मा, वार्ड अध्यक्ष नीतू वर्मा और उनके पति, वार्ड 54 की अध्यक्ष सुनीता पाठक के साथ ही वार्ड में रहने वाली रीना जोशी और उनके पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 3 मिनट 39 सेकेंड के वीडियो में कहा कि अगर इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपनी जान दे देंगी.

कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने भाजपा पर बोला हमला

इस पूरे मामले में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने भाजपा के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि "जब महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष को कहीं से न्याय नहीं मिला, तो उन्होंने वीडियो जारी किया है. उन्हें लगातार जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित किया जा रहा है. जिससे प्रताड़ित होकर वो आत्महत्या करने की सोच रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे पारिवारिक मामला बता रहा हैं."

यहां पढ़ें...

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अक्षय कांति बम की अब गिरफ्तारी की तैयारी

कांग्रेस ने भगवान से की प्रार्थना, मोहन यादव को बनाए रखें मुख्यमंत्री, जानें क्या है वजह

सीएम से कार्रवाई करने की मुकेश नायक ने की मांग

मुकेश नायक का कहना है कि जब भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेता पार्टी के पदाधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है, तो पार्टी के अन्य नेता उसे परिवार का मामला बता रहे हैं. वहीं, भाजपा दिल्ली के एक मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है. महिलाओं के सम्मान से जोड़कर आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़े करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने मध्य प्रदेश की सरकार से और मुख्यमंत्री गृह मंत्री से मांग करते हुए कहा कि जो लोग दलित महिला नेता को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

Last Updated : May 18, 2024, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.