ETV Bharat / state

कांग्रेस ने भगवान से की प्रार्थना, मोहन यादव को बनाए रखें मुख्यमंत्री, जानें क्या है वजह - Jitu Patwari Slams On Mohan Yadav

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 3:09 PM IST

Updated : May 15, 2024, 3:26 PM IST

एमपी कांग्रेस ने बुधवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोहन सरकार को आड़े हाथों लिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. साथ ही यह बताया कि प्रदेश में तीन माह के अंदर 25 प्रतिशत अपराध बढ़ा है. इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि मोहन यादव सीएम बने रहें.

JITU PATWARI SLAMS ON MOHAN YADAV
जीतू पटवारी का मोहन यादव पर तंज (ETV Bharat)

जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर हमला (ETV Bharat)

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मुख्यमंत्री ऑफिस सहित विभिन्न विभागों में सक्रिय दलालों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि पूरी सरकार में दलाल तंत्र काम कर रहा है. कोई मंत्री की दलाली कर रहा है, तो कोई मुख्यमंत्री के ऑफिस में सक्रिय है, तो कहीं ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए दलाली चल रही है. हालांकि जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कि भगवान से प्रार्थना है कि मोहन यादव मुख्यमंत्री बने रहे.'

एमपी तीन माह में अपराध 25% बढ़ा

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद मीडिया से रूबरू हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 'मध्य प्रदेश में मोहन सरकार आने के बाद पिछले तीन माह में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हुई है. मोहन सरकार के बाद मध्य प्रदेश में अपराध के आंकड़ों में 25% की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि वह कर्ज लेकर आनंद ले रहे हैं, लेकिन उनके राज में अपराध और करप्शन बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज तक प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक तक नहीं की. कहीं ऐसा ना हो कि प्रदेश में अपहरण और पकड़ जैसी घटनाएं होने लगे. पिछले तीन माह में हुए अपराधों की सूची जल्द ही कांग्रेस जारी करेगी.'

दलाल की सरकार बनी प्रदेश सरकार

जीतू पटवारी ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद एक ऐसा वर्ग सक्रिय हो गया है. जो खुद को मुख्यमंत्री मोहन यादव के परिवार का बताते हैं. काम के बदले पैसे लिए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार के हर विभाग में दलाल तंत्र सक्रिय हो गया है. कोई परिवहन विभाग का दलाल काम कर रहा है, कोई दूसरे विभाग की दलाली करते घूम रहे हैं, तो कोई पैसे लेकर पोस्टिंग कर रहे हैं. कई रेवेन्यू विभाग में भोपाल ओर इंदौर के मास्टर प्लान के लिए दलाल सक्रिय हैं. यह पूरी सरकार दलाल की सरकार बन गई है.

चुनाव के आखिर तक बीजेपी का जोश हुआ खत्म

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लोकसभा चुनाव में जमकर मेहनत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव की शुरुआत हर बूथ पर 370 नए मतदाता को जोड़ने से की थी, लेकिन 30% बूथ ऐसे रहे, जहां 370 वोट भी नहीं डले. चुनाव की शुरुआत में 400 पर और प्रदेश की सभी 29 सीट जीतने का जो दम बीजेपी ने शुरुआत में दिखाया. वह चुनाव के आखिरी तक खत्म हो गया और इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि मध्य प्रदेश में डबल अंकों में कांग्रेस की सीटें आ जाए.

यहां पढ़ें...

अमित शाह के फॉर्मूले में फेल हुए तीन कैबिनेट मंत्री, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में रहे पीछे, क्या इनका भविष्य अब खतरे में?

सियासत का रक्तबीज: शिवराज को केजरीवाल की सिंपथी रास न आई, भरी महफिल में चौहान ने कहा 'भ्रष्टाचारी बीज', खोले राज

जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले तीन चुनाव हारने के बाद भी लोकसभा चुनाव में पूरी कांग्रेस पार्टी उठकर खड़ी हो गई. हम यह नहीं कहते कि कांग्रेस में कमियां नहीं है. हमारी कोशिश है कि संगठन को मजबूत करना हम तीन चार बार चुनाव हारे हैं. इसका दोष सिर्फ बीजेपी को नहीं दे सकते. हमारी जो कमियां है. उसे निर्धारित कर उसमें सुधार किया जाएगा. इसको लेकर हम काम कर रहे हैं और जल्द ही बेहतर परिणाम दिखाई देंगे.

Last Updated : May 15, 2024, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.