ETV Bharat / state

बस्तर और हैदराबाद हवाई मार्ग से जुड़ा, इंडिगो की फ्लाइट शुरू होने से खिले लोगों के चेहरे, पानी से दी गई विमान को सलामी - flight service start from jagdalpur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 31, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 7:13 PM IST

FLIGHT SERVICE START FROM JAGDALPUR
जगदलपुर से हैदराबाद तक इंडिगो विमान सेवा शुरू

रायपुर जगदलपुर हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट आज से शुरू हो चुकी है. बस्तर पहुंचने पर विमान का वाटर कैनन से स्वागत किया गया. नियमित हवाई सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

जगदलपुर में इंडिगो विमान का वाटर कैनन से किया गया स्वागत

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ यानी कि बस्तर को लगातार हवाई सेवा के जरिए अलग-अलग राज्यों से जोड़ा जा रहा है. जगदलपुर एयरपोर्ट में विमानों का विस्तार हो रहा है.इस बीच एक बार फिर से उड़ान योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर को नियमित विमान सेवा की सुविधा मिली है. इंडिगो एयरलाइंस ने जगदलपुर से रायपुर और जगदलपुर से हैदराबाद के लिए नियमित विमान सेवा रविवार से शुरू की है. पहले दिन जगदलपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का वाटर कैनन से भव्य स्वागत किया गया. विमान सेवा शुरू होने के पहले ही दिन हैदराबाद से जगदलपुर 70 यात्री पहुंचे. वहीं, 73 यात्री जगदलपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हुए.

आज से शुरू हुई इंडिगो हवाई सेवा: बस्तर से एक और नई फ्लाइट की सौगात मिलने के दौरान इसके स्वागत में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी इस दौरान शामिल रहे. इस बारे में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के ने बताया कि, "जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से नियमित सेवा हैदराबाद, जगदलपुर और रायपुर के लिए शुरू हुई है. यह सेवा कमर्शियल दरों पर शुरू हुई है. इससे बस्तर वासियों को यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी. इसका लाभ बस्तर के उद्योग और टूरिज्म पर भी काफी अच्छा पड़ेगा. साथ ही विमान सेवा शुरू होने से टूरिज्म की संख्या भी बढ़ेगी. इससे आने वाले समय में बस्तर के युवाओं को रोजगार मिलेगा. इससे बस्तर की दिशा और दशा दोनों में बदलाव आएगा."

जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से आज से नियमित सेवा हैदराबाद, जगदलपुर और रायपुर के लिए शुरू हुई है. यह सेवा कमर्शियल दरों पर शुरू हुई है. इससे बस्तर वासियों को ट्रेवल करने में काफी सुविधा मिलेगी. इसका लाभ बस्तर के उद्योग और टूरिज्म पर भी काफी अच्छा पड़ेगा. - विजय दयाराम के, कलेक्टर, बस्तर

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जगदलपुर को देश की राजधानी दिल्ली से भी जोड़ा गया था. दिल्ली से फ्लाइट जबलपुर होते हुए जगदलपुर पहुंची थी और जगदलपुर पहुंचते ही फ्लाइट का वाटर कैनन से भव्य स्वागत किया गया था. लेकिन अगले ही दिन से इस रुट पर हवाई सेवा का परिचालन नहीं हो रहा है. तकनीकी समस्याओं के कारण संचालित नहीं होने की बात कहीं जा रही है. ऐसे में एक बार फिर से जगदलपुर में इंडिगो की नियमित हवाई सेवा शुरू होने से बस्तर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

बस्तर हवाई सेवा को बड़ा झटका, एयरलाइंस ने सेवा देने से किया इंकार
बस्तर की उड़ान: जगदलपुर में एयर अलायंस नये रूटों पर भी देगी सेवाएं
बस्तर में उड़ान योजना के विस्तार के लिए कवायद शुरू
Last Updated :Mar 31, 2024, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.