ETV Bharat / state

पेपर लीक पर सीएम से मीटिंग के बाद एसओजी की दो टूक, कहा- सियासी मिलीभगत वाले भी जाएंगे सलाखों के पीछे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 4:13 PM IST

Rajasthan SI Paper Leak Case
Rajasthan SI Paper Leak Case

Rajasthan SI Paper Leak Case, पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसओजी की टीम से गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने निवास पर मुलाकात की. सीएम से मीटिंग के बाद एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि निष्पक्षता से पूरे मामले की जांच की जा रही है. सरकार की मंशा भी साफ है. ऐसे में अब किसी को कोई रियायत नहीं दी जाएगी. अगर किसी की सियासी मिलीभगत भी है तो वो भी सलाखों के पीछे जाएंगे.

एसओजी एडीजी वीके सिंह

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पेपर लीक मामले पर बड़ा एक्शन लेते हुए एक संदेश देने की कोशिश की है. अब तक एसआई भर्ती मामले में एसओजी ने एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अन्य पेपर लीक मामलों को लेकर भी जांच एजेंसी आरपीएससी मेंबर से पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जांच में शामिल एसओजी की टीम के सभी सदस्यों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. सीएम से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि निष्पक्षता से पूरे मामले की जांच की जा रही है. सरकार की मंशा भी साफ है. उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ हुए इस खिलवाड़ को लेकर नई सरकार गंभीर है. जांच सही दिशा और निष्पक्षता से आगे बढ़ रही है. सभी पहलुओं को देखते हुए जांच चल रही है. ऐसे में किसी भी तरह की कोई रियायत किसी को नहीं दी जाएगी. अगर किसी की सियासी मिलीभगत भी है तो वो भी सलाखों के पीछे जाएगा.

एक्शन में एसओजी : एसओजी एडीजी वीके सिंह ने कहा कि लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसआई भर्ती 2021 में हुई गड़बड़ी को लेकर खुलासा किया गया है. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे राज्य की जनता में अच्छा संदेश गया. उन्होंने कहा कि नई सरकार इस मामले की जांच में पूरा सहयोग कर रही है. मुख्यमंत्री ने जांच में शामिल एसओजी की टीम के सदस्यों से मुलाकात की और उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है. इतना ही नहीं सीएम ने हमें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और हमने भी उन्हें हमारी कार्रवाई की कड़ियों से अवगत कराया है. वहीं, बेहतर काम कर रहे कर्मियों को डीजी की ओर से भेजी जा रही रिकमंडेशन पर पारितोषिक भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि कार्रवाई राजस्थान की जनता के लिए अहम है, क्योंकि जो लोग निराश थे, उनके मन में भी आशा की किरण जगी है. एडीजी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि जनता का भरोसा इसी तरह से बढ़ाना है. मामले में अनुसंधान लगातार जारी है. आगे और भी खुलासे होंगे. हमारा सबसे मजबूत पक्ष कोर्ट की करवाई है. ऐसे में आने वाले समय में महसूस होगा कि पुलिस की कार्रवाई कितनी प्रोफेशनल है और कितनी मेहनत एग्जीक्यूट हो रही है.

Rajasthan SI Paper Leak Case
Rajasthan SI Paper Leak Case

इसे भी पढ़ें - पेपर लीक मामले में बड़े एक्शन में भजनलाल सरकार, CMR में हुई हाईलेवल समीक्षा

सियासी कनेक्शन वाले भी जाएंगे जेल : एसआई परीक्षा को रद्द करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अनुसंधान पूरा होने दीजिए. परीक्षा रद्द करने को लेकर हम क्या कार्रवाई करेंगे यह भविष्य में आपको पता चले जाएगा. फिलहाल इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पेपर गैंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि पेपर लीक से जुड़ी ये गैंग वैसे तो अलग-अलग है, लेकिन इनमें भी पैसे लेकर इनफॉरमेशन का एक्सचेंज होता है. इसे नीचे वाले हो सकता है, दूसरे से मिले हो, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. सियासी जुड़वा को लेकर वीके सिंह ने कहा कि जिसका भी इंवॉल्वमेंट मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा. आगामी एक्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस गैंग के कुछ लोग हैं, जिनके हरियाणा में इस तरह के काम करने वालों से तालमेल है, लेकिन उनका इस मामले में क्या इंवॉल्वमेंट रहा है ये को अनुसंधान का विषय है. खैर, इसको लेकर भी अब जल्द ही खुलासे हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - बहनों को SI बनाने के लिए थानेदार ने लेक्चरर को बनाया डमी अभ्यर्थी, 9 साल पहले खुद भी 10 लाख देकर पास की थी परीक्षा

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल की अध्यक्षता में हुई एसओजी की बैठक में कुछ और अहम फैसले भी लिए गए हैं. इसमें खास तौर से उन मामलों की जांच को फिर से देखने को कहा गया है, जो पूर्ववर्ती सरकार के समय में शुरू हुई थी, लेकिन सियासी इंवॉल्वमेंट के कारण रोक दी गई थी. एसओजी अब उन सभी मामलों को एक-एक करके फिर से बारीकी से जांच के दायरे में ला रही है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एसओजी सियासत से जुड़े कुछ लोगों के ऊपर भी एक्शन ले सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.