ETV Bharat / state

मुंबई होर्डिंग हादसे का रायपुर में असर, एड एजेंसियों को निगम ने जारी किए निर्देश - Raipur Nagar Nigam

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 15, 2024, 4:46 PM IST

Impact of Mumbai hoarding incident रायपुर नगर निगम ने मुंबई की होर्डिंग हादसा से सबक लेते हुए राजधानी रायपुर की विज्ञापन एजेंसियों को निर्देश जारी किए हैं.जिसमें एक सप्ताह के अंदर एजेंसियों को रायपुर शहर में लगे होर्डिंग्स के संरचनात्मक ढांचे की रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है.INSTRUCTIONS TO AD AGENCIES

Impact of Mumbai hoarding incident
मुंबई होर्डिंग हादसे का रायपुर में असर (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : मुंबई में भारी बारिश और आंधी के बीच एक बड़ी होर्डिंग गिरी.इस हादसे में 14 लोगों की असमय मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. मुंबई में हुई दुखद घटना का असर छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी देखने को मिला.रायपुर नगर निगम ने सभी विज्ञापन एजेंसियों को छत्तीसगढ़ की राजधानी में लगे होर्डिंग्स की रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं.ताकि मुंबई जैसे हादसे की पुनरावृत्ति ना हो.

निगम अफसरों की बैठक में फैसला : जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आरएमसी आयुक्त अविनाश मिश्रा ने मंगलवार को विज्ञापन एजेंसियों के निदेशकों और निगम अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की.जिसमें ये सुनिश्चित करने को कहा कि मुंबई जैसी त्रासदी रायपुर में न हो. अविनाश मिश्रा ने 90 से अधिक विज्ञापन एजेंसियों के निदेशकों और प्रतिनिधियों को शहर में लगाए गए उनके होर्डिंग्स की संरचनात्मक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर आरएमसी को सौंपने का निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन एजेंसियों को दिए निर्देश : विज्ञापन एजेंसियों को संरचनात्मक जांच से संबंधित एक प्रमाण पत्र आरएमसी के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को जमा करना होगा. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि रायपुर में होर्डिंग के कारण कोई अप्रिय घटना ना हो और होर्डिंग को गिरने से रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं.बैठक में आरएमसी के अधिकार क्षेत्र में विज्ञापन नीति के प्रभावी कार्यान्वयन पर भी चर्चा हुई

कब हुई थी मुंबई में घटना ?: आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को एक विशाल होर्डिंग गिर गया था. उस वक्त पूरा शहर धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश की चपेट में आ गया था.इस हादसे में14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी.जबकि कई लोग घायल हुए थे.

सोर्स- PTI

रायपुर की जीवनदायिनी खारून नदी, आखिर कब मिलेगी प्रदूषण से मुक्ति ?
recovery of revenue : राजस्व की वसूली के लिए रायपुर नगर निगम हुआ सख्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.