ETV Bharat / state

भरतपुर में पड़ोसी राज्यों से हो रही अवैध हथियारों की तस्करी, 2 साल में 100 से अधिक हथियार जब्त - illegal arms seized in Bharatpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 6:10 PM IST

Updated : May 3, 2024, 11:21 PM IST

Illegal arms smuggling
अवैध हथियारों की तस्करी (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर में अवैध हथियारों की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला पुलिस ने बीते दो साल में 100 से ज्यादा अवैध हथियार जब्त कर 118 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

भरतपुर में 100 से अधिक हथियार जब्त (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सटे भरतपुर जिले में अवैध हथियारों की धड़ल्ले से तस्करी हो रही है. यही वजह है कि बीते दो सालों में भरतपुर जिला पुलिस ने 100 से ज्यादा अवैध हथियारों को जब्त कर 118 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अवैध हथियार मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तस्करी कर यहां लाए जाते हैं. बाद में इन्हीं अवैध हथियारों के दम पर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है. इतना ही नहीं कई बार अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटनाएं भी सामने आती रही हैं.

दो साल में जब्त अवैध हथियार: जिला पुलिस ने अप्रैल 2022 से 2023 तक आर्म्स एक्ट में 59 बदमाश और आरोपियों को पकड़ा. साथ ही 2 अवैध बंदूक, 47 रिवाल्वर/कट्टा/पिस्टल/ पौना, 80 कारतूस और 16 अन्य धारदार हथियार बरामद किए. जबकि अप्रैल 2023 से 2024 तक आर्म्स एक्ट में 59 आरोपियों को गिरफ्तार कर 55 अवैध रिवाल्वर/कट्टा/पिस्टल/पौना और 266 कारतूस बरामद किए. इसके अलावा 11 अन्य धारदार बरामद किए.

पढ़ें: धौलपुर पुलिस की कार्रवाई: एक महीने में 28 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर 46 अवैध हथियार किए बरामद - Dholpur Police Action

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि भरतपुर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में सामने आया है कि यहां पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अवैध हथियार तस्करी कर यहां लाए जाते हैं. यहां लंबे समय से हथियारों की तस्करी होती रही है. इसकी रोकथाम के लिए जिला पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है. हमारा उद्देश्य जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाना है, ताकि यहां के अपराध पर लगाम लगाई जा सके.

पढ़ें: जयपुर पुलिस ने अवैध हथियार संग दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - Big Action By Jaipur Police

इसलिए तस्करी अधिक: एसपी ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों में बाहरी लोगों के साथ ही स्थानीय लोग भी लिप्त हैं. पड़ोसी जिला होने की वजह से यहां के लोगों की पड़ोसी राज्यों में रिश्तेदारियां भी हैं, जिसकी वजह से इनका आना जाना लगा रहता है और तस्करी में आसानी भी रहती है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में समय में भी काफी लोग हमारे राडार पर हैं. इनके विरुद्ध व्यूह रचना रचके प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: अलवर में अवैध हथियार संग दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - Two History Sheeters Arrested

एसपी ने बताया कि जिले के युवाओं में बीते कुछ वर्षों में अवैध हथियारों का चलन बढ़ा है. युवा वेबसरीज आदि से प्रभावित होकर अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई बार युवाओं द्वारा अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर भी फोटो अपलोड करने के मामले सामने आते रहे हैं.

Last Updated :May 3, 2024, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.