ETV Bharat / state

हैदराबाद हादसे में जांजगीर चांपा का परिवार खत्म, बेटा बहू और पोते की मौत से टूटा बुजुर्ग पिता, कहा- घर का सहारा चला गया - Hyderabad building collapse

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 7:44 AM IST

Updated : May 9, 2024, 9:57 AM IST

Hyderabad Building Collapse हैदराबाद हादसे में जांजगीर चांपा के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद घर और गांव में सन्नाटा पसर गया है.छोटा भाई, बड़े भाई की मौत से उबर नहीं पा रहा है तो पिता सदमे में चले गए हैं.Janjgir Champa Three People Died

Hyderabad Building Collapse
जांजगीर चांपा के तीन लोगों की हैदराबाद में मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

जांजगीर चांपा के तीन लोगों की हैदराबाद में मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

जांजगीर चांपा: नवागढ़ ब्लॉक के नवापारा गांव में उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब मुरित यादव के घर हैदराबाद से फोन आया कि उसका बेटा राम यादव, बहू और पोते की एक हादसे में मौत हो गई. मंगलवार को भारी बारिश की वजह से निर्माणाधीन इमारत ढह गई. जिसमें ओडिशा और छत्तीसगढ़ के 7 लोगों की मौत हो गई.

एक दिन पहले ही पहुंचा था हैदराबाद: नवागांव का रहने वाला राम यादव रविवार को ही अपनी पत्नी और छोटे बेटे को लेकर हैदराबाद गया था. सोमवार को वह परिवार के साथ काम करने बाचुपल्ली इलाके के रेणुका एलम्मा कॉलोनी ने निर्माणाधीन अपार्टमेंट में काम करने पहुंचा. मंगलवार को हैदराबाद में जमकर बारिश और तेज हवाएं चली. इस दौरान निर्माणाधीन अपार्टमेंट की छत गिर गिरने से 7 मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे में जांजगीर चांपा के 3 मजदूर और ओड़िशा के 4 मजदूरों की मौत हो गई.

पांच बहनों की शादी की अब छोटे भाई की शादी की थी तैयारी: छत्तीसगढ़ से हैदराबाद में मजदूरी करने गए लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. राम यादव परिवार का बड़ा बेटा था. पूरे घर की जिम्मेदारी उसी के कांधों पर थी. पिछले चार साल से हैदराबाद में ही राज मिस्त्री का काम कर रहा था. छोटा भाई रायगढ़ में रोजी का काम करता था. मृतक राम यादव का एक 8 साल का बेटा मानसिक रूप से विक्षप्ति है जो दादा दादी के पास रहता है.

गरीब आदमी हूं. कमाते हैं तो खा पाते हैं. इसी वजह से बेटा बाहर जाकर काम करने लगा. अब वो भी चला गया-मुरित लाल यादव, मृतक का पिता

लेबर कोर्ट से अधिकारी आए थे. उन्होंने सरकार की तरफ से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. -योगेश चौहान, सरपंच, नवापारा

सीएम साय ने घटना पर जताया दुख, हरसंभव मदद का दिया भरोसा: नवागांव के तीन लोगों की हैदराबाद हादसे में मौत की सूचना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर संवेदना जताई. उन्होंने लिखा-" हैदराबाद के बाचूपल्ली इलाके में भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत के गिरने से जांजगीर-चांपा जिले के 3 लोगों की मौत अत्यंत दुखभरी खबर है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार उनके साथ खड़ी है.जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन को हैदराबाद के स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य बनाते हुए मृतकों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर, जरूरी सहायता के निर्देश दिए हैं. "

हैदराबाद इमारत हादसा मामला, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों की मौत से जांजगीर में मातम - hyderabad building collapse
लिव इन रिलेशनशिप एक कलंक, यह वेस्टर्न कंट्री से लाई गई सोच: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट - Chhattisgarh High Court
पत्नी से खाना मांगना पति को पड़ा भारी, दांतों से काट दिया गुप्तांग, पत्नी पर एफआईआर दर्ज - Balod Crime News


Last Updated :May 9, 2024, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.