ETV Bharat / state

रायगढ़ में पत्नी ने डिनर नहीं बनाया तो पति ने कर दिया मर्डर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 18, 2024, 10:14 PM IST

Husband murdered wife रायगढ में पत्नी के खाना नहीं बनाने से नाराज पति ने बीवी की हत्या डंडे से पीटककर कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. Lailunga police arrested

Lailunga police arrested
पत्नी ने डिनर नहीं बनाया तो पति ने कर दिया मर्डर

रायगढ़: लैलूंगा थाना इलाके के कपाकरगांव में पति ने मामूली विवाद में पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी का कसूर इतना भर था कि उसने पति के लिए खाना नहीं बनाया था. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पति ने बताया कि उसने गुस्से में पत्नी को डंडे से पीटा था. पड़ोसियों के मुताबिक पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

डिनर नहीं बनाया तो कर दिया मर्डर: दुरपति सिदार का आए दिन अपनी पत्नी से विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन भी पति जब घर पहुंचा तो उसका विवाद पत्नी से हो गया. पति इस बात से नाराज था कि उसने उसके लिए खाना नहीं पकाया है. पत्नी अपनी बात रख पाती इससे पहले सिदार ने पत्नी को पीटना शुरु कर दिया. गुस्से में पति ने लाठी डंडे से बीवी की जमकर पिटाई लगा दी. लाठी का एक वार महिला की कनपटी पर लगा जिससे वो अचेत हो गई. पति घटना के बाद मौके से चला गया. थोड़ी देर बाद जब वो लौटा तो देखा की उसकी पत्नी मर चुकी है.

लाश को देखते ही पति के हाथ पांव फूल गए: पत्नी की मौत होने से दुरपति सिदार के हाथ पांव फूल गए. पुलिस से बचने के लिए वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हत्या की शिकायत दर्ज होने के बाद पति की तलाश शुरु कर दी. पुलिस को जानकारी मिली कि वो गांव के बाहर ही छिपा बैठा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है. हत्यारे पिता के खिलाफ बेटे ने ही मामला दर्ज कराया है. बेटे की गवाही पर अब आरोपी को कड़ी सजा मिलना तय है.

Chhattisgarh: चरित्र शंका में पत्नी की पति ने की हत्या, थाने आकर खुद कबूला सच
अवैध संबंध के शक में जीएसटी महिला कर्मचारी की पति ने की हत्या, थाने जाकर कर दिया सरेंडर
कोरियाः अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.