ETV Bharat / state

पत्नी ने शराब पीने से टोका तो पति ने कर दी हत्या, फिर हॉस्पिटल ले जाकर सुसाइड दिखाने की कोशिश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 6:10 PM IST

Husband killed wife Dehradun उत्तराखंड के देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्नी के शराब पीने से रोकने पर पति आग बबूला हो गया और उसने गला घोटकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए इस हत्याकांड को आत्महत्या दिखाने का भी प्रयास किया, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एफआरआई (वन अनुसंधान केंद्र) में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पत्नी ने आरोपी को शराब पीने से ठोका था, जिससे गुस्साएं पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. ये मामला देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र का है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने इस हत्याकांड को आत्महत्या दिखाने का भी प्रयास किया, जिसके लिए वो पत्नी को हॉस्पिटल भी लेकर गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची थी.

पुलिस ने आरोपी पति और उसके परिवारवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यूपी के इटावा जिले का रहने वाला दीपक देहरादून में स्थित वन अनुसंधान केंद्र में एमटीएस के पद पर कार्यरत है. दिसंबर 2022 में दीपक की सुधा यादव से शादी हुई थी. सुधा यादव का मायका भी इटावा में ही है.
पढ़ें- धर्मनगरी में अमर्यादा! कार में अश्लील हरकत करने वाले एक महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

सुधा यादव के परिजनों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही पति दीपक, ससुर गिरदाबल, सास मिथलेश, देवर उदय और अक्षय अक्सर सुधा को दहेज के लिए परेशान किया करते थे. सुधा यादव के मायके वालों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज में बोलेरो गाड़ी की मांग कर रहे थे. हालांकि उन्होंने उपहार के तौर पर शादी में सुधा यादव के ससुरालवालों को करीब 20 लाख रुपए दिए थे.

तहरीर में मायके वालों ने आरोप लगाया कि पिछले साल 22 जून को दहेज को लेकर ही दीपक ने सुधा के साथ इटावा में मारपीट की थी, जिसकी शिकायत इटावा के सिरगास थाने में दर्ज कराई गई थी. हालांकि दीपक ने बाद में मांफी मांग ली थी और वो फिर सुधा को लेकर चला गया था.

दीपक वर्तमान में अपनी पत्नी सुधा के साथ एफआरआई में ही रह रहा था. 27 जनवरी को दीपक ने काफी अधिक शराब पी ली थी और जब दीपक को सुधा ने शराब पीने से टोका तो दीपक ने सुधा का गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद सुधा बेहोश हो गई और दीपक सुधा को अस्पताल लेकर गया तो डॉक्टर ने सुधा को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- मसूरी में खाई में गिरी बेकाबू कार, घूमने आए पति पत्नी घायल

थाना कैंट प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया कि घटना के संबध में पुलिस को जानकारी मिली और पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उसी ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सुधा के परिवार की तहरीर के आधार पर दीपक और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :Jan 30, 2024, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.