ETV Bharat / state

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, स्क्रैप कारोबारी और पत्नी की मौत, बेटी की हालत नाजुक - CAR ACCIDENT IN HALDWANI

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 9:27 PM IST

CAR ACCIDENT IN HALDWANI हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड पर कार दुर्घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

photo- etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत

हल्द्वानी: रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें रुद्रपुर निवासी स्क्रैप कारोबारी और उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसकी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा कि स्क्रैप कारोबारी रुद्रपुर से नैनीताल अपने बहन के घर जा रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

घटना रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग के टांडा जंगल रोड की है. जहां कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने पति-पत्नी की मौत की पुष्टि की जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी का आईसीयू में उपचार चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, खेड़ा रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर निवासी जहूर अहमद (50 वर्ष) पुत्र हबीब स्क्रैप का कारोबार करते हैं. गुरुवार को वह अपनी 48 वर्षीय पत्नी राशिदा और 24 वर्षीय बेटी निदा के साथ घर से नैनीताल अपनी बहन के घर जाने के लिए निकले थे. परिवार टांडा जंगल में एस मोड़ और बेलबाबा के बीच ही पहुंचा था कि तभी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. जोरदार टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

आनन-फानन में राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची. टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने जहूर और राशिदा को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः हरकी पैड़ी से तीन साल की बच्ची चोरी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.