ETV Bharat / state

चाकसू : ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्साकर्मियों से मारपीट, कार्य का किया बहिष्कार - hospital staff assaulted on duty

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 29, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 2:13 PM IST

Chairs lying vacant in Chaksu due to boycott of doctors and medical workers
चाकसू में डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों के बहिषकार के कारण खाली पड़ी कुर्सियां

जयपुर के निकटवर्ती चाकसू कस्बे के उपजिला अस्पताल में रविवार रात को मरीज के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया. इससे नाराज चिकित्साकर्मियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया.

चिकित्साकर्मियों से मारपीट, कार्य का किया बहिष्कार

चाकसू (जयपुर).कस्बे के उपजिला अस्पताल में चिकित्साकर्मियों और मरीज के परिजनों के बीच हुए विवाद का मामला गरमा गया है. घटना से नाराज चिकित्साकर्मियों ने सोमवार को ओपीडी का बहिष्कार किया और कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर पहुंचकर शिकायत दी. चिकित्साकर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते यहां चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई.

चाकसू थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि बीती रात मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता की और हाथापाई की. मौके पर मौजूद अन्य चिकित्सा स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने और डॉक्टरों पर जबरन उपचार करवाने का दबाव भी डाला.

पढ़ें : एसएमएस अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट, कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की दी चेतावनी

अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा सअधिकारी डॉ. रितुराज मीणा ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल में कार्यरत चिकित्साकर्मियों में रोष व्याप्त हो गया. नाराज चिकित्साकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. इधर, कार्य बहिष्कार से अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी हुई. वे डॉक्टरों का इंतजार करते रहे. इमरजेंसी के मरीजों को भी दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ा.

डॉ. मीणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इधर, थानाधिकारी कैलाश दान का कहना है कि डॉक्टर्स की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. दूसरे पक्ष को बुलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated :Apr 29, 2024, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.