ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों पर भर्ती, 8 मार्च तक करें आवेदन

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 4:38 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Himachal Pradesh Public Service Commission: हिमाचल लोक सेवा आयोग ने 8 मार्च तक कई पदों पर भर्ती के लिए आवदेन आमंत्रित किए है. आयोग जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट, जूनियर ऑडिटर और पुलिस कांस्टेबलों की पदों पर भर्ती करेगा. पढ़िए पूरी खबर...

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इन भर्तियों के लिए 8 मार्च तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेपर लीक मामले के बाद आयोग को भंग कर दिया गया था, जिसकी वजह से भर्तियां अधर में लटक गई थी.

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेद फार्मेसी अधिकारी, सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट, ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर और पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 8 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए हैं. पेपर लीक मामले में भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से जारी भर्ती विज्ञापन को लोक सेवा आयोग ने दोबारा जारी किया है.

बीते दिन आयोग की ओर से आयुष विभाग में आयुर्वेद फार्मेसी अधिकारी के 41, सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट के 42 और ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर के 37 पदों के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग ने 2022 में इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, जो युवक पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करने होंगे. प्रदेश सरकार 1,243 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से करेगी.

यह जानकारी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दी. उन्होंने कहा फिजिकल वेरिफिकेशन पुलिस विभाग करेगा. इसमें पुलिस मुख्यालय की ओर से इसके नियम तैयार कर लिए गए हैं. इस भर्ती में महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण रहेगा. जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोलन में वन मित्र योजना भर्ती प्रक्रिया शुरू, फिजिकल टेस्ट में हिस्सा ले रहे अभ्यर्थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.