ETV Bharat / state

सोलन में वन मित्र योजना भर्ती प्रक्रिया शुरू, फिजिकल टेस्ट में हिस्सा ले रहे अभ्यर्थी

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 3:07 PM IST

Van Mitra Recruitment Physical Test in Solan: हिमाचल प्रदेश में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया के तहत सोलन में 9 फरवरी से 11 फरवरी तक फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन शारीरिक परीक्षा में कई युवक और युवतियों ने भाग लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

सोलन: हिमाचल प्रदेश में वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सोलन में भी 9, 10 और 11 फरवरी को यह प्रक्रिया हो रही है. सोलन वन मंडल के अधीन होने वाली वन मित्र भर्ती के फिजिकल टेस्ट के चलते जौनाजी रोड पर कालाघाट से दामकड़ी तक ट्रैफिक बाधित रखा गया है. इस दौरान पुरूष परीक्षार्थियों को 5 किमी की दौड़ 30 मिनट और महिला परीक्षार्थी को 1500 मीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी.

Van Mitra Recruitment
हिमाचल वन मित्र भर्ती प्रक्रिया शुरू

चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आने वाले अभ्यर्थी हाइट देखी जा रही है. यहां पर डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे हैं. वहीं, मेडिकल सुविधा भी यहां पर वन विभाग की ओर से यहां पर की गई है. फिजिकल टेस्ट क्लियर होने के बाद एक रिपोर्ट उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम को भेजी जाएगी, जिसके बाद इंटरव्यू फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले परीक्षार्थियों के होंगे.

Van Mitra Recruitment
सोलन में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया शुरू

डीएफओ सोलन कुणाल अंगरीश ने इसको लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोलन में भी वनमित्र योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसको लेकर पुरुष और महिला परीक्षार्थी फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वन मित्र योजना साल 2023 में लाई गई है, जिसके तहत संबंधित पंचायत से एक-एक वन मित्र रखे जाएंगे.

उन्होंने बताया कि यह पार्ट टाइम जॉब रहेगी. जिसमें 10,000 प्रति माह सैलरी वन मित्र को दी जाएगी. सिलेक्ट होने पर वन मित्र की भर्ती 6 घंटे की होगी. उन्होंने बताया कि हर बीट में एक वन मित्र का चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो भी बीट में वन मित्र रखे जाएंगे वह संबंधित पंचायत या फिर साथ लगती पंचायत से चुने जाएंगे.

Van Mitra Recruitment
वन मित्र भर्ती के लिए फिडिकल टेस्ट

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वही, 12वीं कक्षा उतीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इसमें लिया गया है. उन्होंने कहा सोलन वन मंडल में 1194 आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं नालागढ़ वन मंडल में 1560 सफल आवेदन प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में रात भर सचिवालय के बाहर डटे रहे JOA IT अभ्यर्थी, सरकार को दी आमरण अनशन की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.