ETV Bharat / state

पेंशनर्स के खाते में आज आएगी एरियर की खुशी, नए वित्त वर्ष की शुरुआत में नई उम्मीदें - Himachal Employees Arrears

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 1:53 PM IST

पेंशनर्स के खाते में आज आएगी एरियर की खुशी
पेंशनर्स के खाते में आज आएगी एरियर की खुशी

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले एरियर देने की अधिसूचना जारी कर दी थी. सीएम में लाखों पेंशनर्स को बजट भाषण में एरियर देने का वादा किया था. इसके मुताबिक एरियर भुगतान पेंशनर्स की उम्र के हिसाब से 15 से 35 फीसदी तक किया जाएगा.

शिमला: हिमाचल में लाखों पेंशनर्स के लिए अप्रैल का महीना आर्थिक सेहत की खुशी लेकर आया है. नए वित्त वर्ष में आज से एरियर का पैसा पेंशनर्स के खाते में डलेगा. ऐसे में पेंशनरों का एरियर इंतजार समाप्त हो जाएगा. नए साल में पेंशनरों को वेतन आयोग के एरियर का भुगतान पहली ही तारीख को होगा. प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले एरियर देने की अधिसूचना जारी कर दी थी.

सीएम में लाखों पेंशनर्स को बजट भाषण में एरियर देने का वादा किया था. इसके मुताबिक एरियर भुगतान पेंशनर की उम्र के हिसाब से 15 से 35 फीसदी तक किया जाएगा. इसका भुगतान ट्रेजरी के सेंट्रलाइज्ड सिस्टम शिमला से आज से किया जा रहा है. हालांकि, कर्मचारियों को एरियर नहीं मिल पाया था, ये इसलिए कि फार्मूले के विरोध के कारण अधिसूचना वापस लेनी पड़ी थी. वहीं महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन में पहली मई को होगा. राज्य सरकार ने मार्च के अंतिम सप्ताह में 1000 करोड़ का अतिरिक्त लोन लिया था.

75 साल से अधिक की उम्र पर 35 फीसदी एरियर: हिमाचल में डेढ़ लाख से ज्यादा पेंशनरों को एरियर का लाभ मिलेगा. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले जारी सरकार की अधिसूचना के मुताबिक 2016 से पहले और 2016 के बाद के 75 साल से अधिक की उम्र वाले पेंशनर्स और फैमिली पेंशनरों को मार्च 2024 में ही कुल एरियर की 35 फीसदी राशि का भुगतान होगा. इसी तरह से 70 साल से 75 साल तक के पेंशनरों को 20 फीसदी और 65 साल से 70 साल वाले पेंशनरों को 18 फीसदी एरियर का भुगतान होगा.

इसके अतिरिक्त 65 साल से कम आयु वाले पेंशनरों को 15 फीसदी एरियर मार्च 2024 में देय है, जो पहली अप्रैल यानी आज से मिलेगा. इस अवधि के बीच जिन पेंशनरों की मृत्यु हो चुकी है, उनके फेमिली पेंशनरों को अगले दो महीने के भीतर एकमुश्त एरियर का भुगतान होगा. यानी जिनका एरियर 5000 से कम है, उनको भी एक साथ भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से सभी वर्गों की बल्ले बल्ले, कर्मचारियों और पेंशनरों को 4% DA, गाय-भैंस के दूध पर MSP लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.