ETV Bharat / state

जगदलपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान नहीं जाएंगी जानें, वनविभाग ने तैयार किया हेल्थ पार्क का प्लान - reduce accidents in Jagdalpur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 7:40 PM IST

Updated : May 11, 2024, 10:57 PM IST

health park of Forest Department जगदलपुर में वनविभाग लोगों को फिट रखने के लिए अनोखे योजना पर काम कर रहा है.इस योजना के तहत शहर के पास ही लोग सुबह शाम नेचर के बीच मॉर्निंग वॉक, साइकिलिंग,योगा और कसरत कर सकेंगे. reduce accidents in Jagdalpur

reduce accidents in Jagdalpur
जगदलपुर हेल्थ पार्क में रहवासी करेंगे कसरत और योगा (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर में बन रहा हेल्थ पार्क (ETV BHARAT)

बस्तर : आज की भागदौड़ की जिंदगी में खुद को फिट रखना बड़ी चुनौती है.इसके लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं.कुछ जिम में जाकर कसरत करते हैं,कुछ सड़क पर दौड़कर अपनी कैलोरी बर्न करते हैं.कुछ के लिए योग ही सबकुछ है.वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो मॉर्निंग वॉक करके खुद को चुस्त दुरुस्त रखने की कोशिश करते हैं.लेकिन कई जगह ऐसी भी होती है जहां सुविधाओं का अभाव है.इन जगहों पर लोग मॉर्निंग में सड़क पर टहलते हैं और दुर्घटना शिकार बन जाते हैं.छत्तीसगढ़ का जगदलपुर शहर भी ऐसे ही क्षेत्र में शामिल है.जहां मॉर्निंग वॉक के दौरान कई दुर्घटनाएं हुईं हैं.ऐसे लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए वनविभाग ने अनोखी पहल की है.

वन विभाग ने बनाई योजना : जगदलपुर की सड़कों पर सुबह-सुबह निकलने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. शहर के कुम्हड़ाकोट में वन विभाग ने हेल्थ पार्क निर्माण करने की योजना बनाई है. जिसमें शहर के लोग अपनी हेल्थ बना सकते हैं.इस पार्क के अंदर रहवासियों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी होंगी.पार्क के अंदर ही घूमने और वर्जिश करने के संसाधन होने से लोग सड़क पर घूमना बंद करेंगे.

35 एकड़ में तैयार हो रहा हेल्थ पार्क : बस्तर डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसी कई खबरें आ रही थी जिसमें हाईवे में टहलने निकले लोग दुर्घटना का शिकार हो गए.इसे रोकने के लिए कुम्हाडाकोट के 35 एकड़ क्षेत्र में नेचर ट्रेल बनाने का फैसला लिया गया है.जो सुबह और शाम में वॉक करने वालों के लिए खुलेगा.

'' नेचर ट्रेल को हेल्थ पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस पार्क में बस्तरवासियों को हेल्थ के लिए एक पैकेज मिलेगा. 1700 मीटर नेचर ट्रेल बन रहा है. जो नेचुरल मिट्टी मुरुम की सड़क है. जिसमें जॉगिंग, वाकिंग और साइकिलिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा वाटर स्टोरेज के लिए संरचना बनाई जा रही है. साथ ही योगा शेड और ओपन योगा चबूतरा भी बन रहा है. इसके साथ ही हाई क्वॉलिटी का ओपन जिम इस क्षेत्र में बनाया जा रहा है.'' उत्तम कुमार,डीएफओ

उत्तम कुमार के मुताबिक : 10 हजार स्क्वेयर फिट में एक लॉन भी तैयार किया जा रहा है. इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए चारों तरफ फेंसिंग होगी. ग्रीन बेल्ट तैयार किया जाएगा. ताकि बाहरी आवाज, गाड़ी की आवाज, प्रदूषण पार्क में नहीं आए. स्वास्थ्य प्रेमी को यह महसूस होगा कि वे जंगल के अंदर शांत हैं. केवल चिड़ियों की चहचहाट को सुन सकेंगे. वहीं इस पार्क में आने वाले लोगों के लिए एक कैंटीन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके स्वास्थ्यवर्धक चीजों को लोगों को दिया जा सके. पार्क में नेचर ट्रेल और वॉटर स्ट्रक्चर 25 लाख की लागत से बनाई गई है. 2025 से इसे लोगों के लिए खोला जाएगा.

कांगेर वैली नेशनल पार्क में शुरु हुई मुहिम, जानिए क्यों बनाना पड़ा पायलट प्रोजेक्ट ?
कांगेर वैली नेशनल पार्क में पाया गया मलाबार पाइड हॉर्नबिल, पक्षी विशेषज्ञों में खुशी की लहर
बस्तर के फेमस कांगेर वैली नेशनल पार्क में पक्षियों का सर्वेक्षण, नई प्रजाति के बर्ड्स का चलेगा पता
Last Updated :May 11, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.