ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन आक्रमण-9: 1309 पुलिस टीमों ने छापामारी कर 881 आरोपी किए गिरफ्तार, 30 वर्ष से भगोड़ा आरोपी भी आया पकड़ में - Haryana Police action

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 5:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Haryana Police action: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आक्रमण-9 चलाया. इसके तहत प्रदेश में 6161 पुलिसकर्मियों की 1309 टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने 881 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस ऑपरेशन के तहत नूंह पुलिस ने करीब 30 वर्ष से लूट मामले के एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है.

चंडीगढ़: हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण को चलाने से पहले अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों बारे जानकारी हासिल की. इसके बाद पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में 6161 पुलिस जवानों की 1309 टीमों ने अपराध रोकने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी शुरू की.

विभिन्न एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार: पुलिस टीमों ने आर्म्स एक्ट के तहत 28 एफआईआर दर्ज कर 32 अवैध हथियार बरामद किए. इसी तरह महेन्द्रगढ़ के थाना सतनाली क्षेत्र में 391.96 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, 190 डेटोनेटर और 750 मीटर वायर जब्त की. इस मामले में पुलिस ने अवैध माइनिंग के लिए विस्फोटक पदार्थ सप्लाई करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. इस मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह 3.149 किलोग्राम गांजा, 22 ग्राम हेरोइन, 1.589 किलोग्राम अफीम, 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. इन मामलो में प्रदेश भर में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

मोस्ट वांटेड और इनामी बदमाश गिरफ्तार: डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 3 मोस्ट वांटेड, 3 इनामी बदमाश, 2 साइबर अपराधी, 21 जघन्य अपराधियों को भी काबू किया. साथ ही पुलिस ने 75 उद्घोषित अपराधियों और 61 बेल जंपर्स को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्त में आए ये सभी बदमाश कई मामलों में वांछित थे. इनके अतिरिक्त विभिन्न मामलों में शामिल 145 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया.

15 से 30 वर्ष से दर्ज मामलों के भगौड़े आरोपी दबोचे: नूंह पुलिस ने 30 वर्ष से लूट मामले के एक भगोड़े आरोपी को पकड़ा है. इसके अलावा 29 साल से भगौड़े एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर जिला नूंह में केस दर्ज था. इसी कड़ी में फतेहाबाद पुलिस ने करीब 28 वर्ष से अवैध हथियारों की तस्करी मामले में आर्म्स एक्ट के तहत भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया. फतेहाबाद पुलिस ने एक्साइज एक्ट में करीब 25 साल से भगोड़े आरोपी और 22 साल से भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिला भिवानी से चोरी के मामले में 23 वर्ष से भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी की राजस्थान पुलिस को तलाश थी, जिसे भिवानी पुलिस ने काबू कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया. बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 साल पहले हत्या के मामले में वांछित एवं भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई: विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने एक्साइज अधिनियम के तहत 321 एफआईआर दर्ज करते हुए 807 बोतल अंग्रेजी शराब, 6012 बोतल देसी शराब, 2332 बोतल बीयर और 7645 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसी. इस मामले में 120 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार, जुआ अधिनियम के तहत 104 केस दर्ज करते हुए 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पुलिस ने 206860 रुपए की नकदी बरामद की। इस अभियान के दौरान लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करने वाले 738 वाहन चालकों के चालान भी किए गए.

ये भी पढ़ें: रोहतक में गुरुग्राम के व्यापारी सचिन की हत्या मामला: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Watch: रेवाड़ी में पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.