ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, कहा- हरिद्वार की जनता भारी बहुमत से जिताएगी - Congress Candidate Virender Rawat

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 4:15 PM IST

Haridwar Lok Sabha Seat, Congress Candidate Virender Rawat साल 2009 में जिस तरह से हरिद्वार की जनता हरीश रावत पर भरोसा जताया और अपनी कीमती वोट देकर जीत दिलाई, उसी तरह इस बार के चुनाव में हरिद्वार की जनता उन्हें भी जीताने जा रही है. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने देहरादून पहुंचकर कही.

Congress Candidate Virender Rawat
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत

देहरादून पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राव

देहरादून: हरिद्वार लोकसभा संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत अपने पिता यानी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वीरेंद्र रावत अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे. वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि उनके राजनीतिक अनुभव का लाभ वीरेंद्र रावत को मिलेगा.

Congress Candidate Virender Rawat
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत

हरीश रावत बोले- उनके अनुभव का लाभ वीरेंद्र रावत को मिलेगा: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साफ किया कि 25 सालों के राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर जो अनुभव वीरेंद्र रावत ने अर्जित किए हैं, उन अनुभवों के आधार पर शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि वीरेंद्र रावत काफी अच्छे जनप्रतिनिधि के तौर पर उभरे हैं. जो कुछ उन्होंने अपने 57 सालों के राजनीतिक जीवन में सीखा है, उसका भी लाभ वीरेंद्र रावत को लोकसभा चुनाव में मिलने जा रहा है.

क्या बोले वीरेंद्र रावत? हरिद्वार लोकसभा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का कहना है कि वो कल यानी 27 मार्च को सुबह 11 बजे नामांकन करने जा रहे हैं. उन्हें टिकट देकर शीर्ष नेतृत्व ने अपना आशीर्वाद दिया है. वीरेंद्र रावत का कहना है कि वो साल 2009 से हरिद्वार की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इसलिए हरिद्वार की जनता और कार्यकर्ताओं में कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Congress Candidate Virender Rawat
करन माहरा से मुलाकात करते कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत

वीरेंद्र रावत ने हरीश रावत के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जब हरीश रावत मुख्यमंत्री रहे, उस दौरान हरिद्वार वासियों का दूसरा घर मुख्यमंत्री आवास हुआ करता था. इसी तरह की छवि हरिद्वार वासी उनसे चाह रहे हैं. जिस तरह साल 2009 में हरीश रावत को हरिद्वार की जनता ने प्यार जताया और वोट देकर जिताया, उसी तरह उन्हें भी हरिद्वार की जनता इस बार के चुनाव में भारी बहुमत से जीताने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Mar 26, 2024, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.