ETV Bharat / state

UPSC परीक्षा में विनय कुमार को मिली सफलता, 824वां रैंक किया हासिल - Vinay Kumar Got Success In UPSC

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 11:05 PM IST

Vinay Kumar got success in UPSC exam
UPSC परीक्षा में विनय कुमार को मिली सफलता

Vinay Kumar Got Success In UPSC Exam: हमीरपुर में जल शक्ति विभाग में कार्यरत इंजीनियर विनय कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 824 वां रैंक हासिल किया है.

हमीरपुर: जल शक्ति विभाग हमीरपुर में प्रोसेस इंजीनियर पद पर सेवाएं दे रहे इंजीनियर विनय कुमार (27 वर्ष) ने यूपीएससी परीक्षा पास की है. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 824 वां रैंक हासिल किया है. वह बिलासपुर जिले के घुमारवीं के गाहर पंचायत के रहने वाले हैं. हालांकि वह लंबे समय से हमीरपुर के अणु में रह रहे हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर जिले के ही निजी स्कूल से की है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में 2013 में बारहवी कक्षा विज्ञान संकाय में वे तीसरे रैंक पर रहे थे.

बता दे कि उन्होंने यह परीक्षा चौथे प्रयास में पास की है. दिन में कई घंटों तक पढ़ाई करने के बावजूद भी जब तीन बार वह यूपीएसई के लक्ष्य को हासिल करने में असफल हुए तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश सर्विस कमीशन की प्रोसेस इंजीनियर की परीक्षा को पास कर फरवरी 2023 में जल शक्ति विभाग में नौकरी शुरू की. इस दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी जारी रखी. दिन में सरकारी कामकाज निपटाने के बाद देर रात तक वह परीक्षा की तैयारी में डटे रहे.

विनय ने कहा, तीन बार असफलता मिलने पर उन्होंने खुद के करियर को सरकारी नौकरी से सुरक्षित कर लिया. लेकिन अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा. विनय कहते हैं कि उनका सोशल मीडिया से दिनभर में कुछ ही मिनटों का नाता रहा है और सोशल मीडिया को खुद को अपडेट रखने के लिए इस्तेमाल करते थे. स्कूल के समय से लक्ष्य प्रशासनिक सेवाओं में जाना था.

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों को दिया है. विनय के पिता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तलवार से हेड ऑफ डिपार्टमेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनकी मां आशा कुमारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हिंदी प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के HAS टॉपर का एक और कीर्तिमान, यूपीएससी परीक्षा में मिली सफलता

Last Updated :Apr 16, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.