ETV Bharat / state

इंडी गठबंधन के लोग एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे, नेता सीटें छोड़कर नामांकन वापस ले रहे: अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur Targets INDI Alliance

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 7:49 PM IST

Anurag Thakur Targets Congress
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat)

Anurag Thakur Targets Congress: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने आज बद्दी में रह रहे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को मतदान करने की अपील की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि इस बार भी हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

अनुराग ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

बद्दी: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ में रह रहे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मूल निवासियों को मिलने पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों से 1 जून को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को दिया मतदान का निमंत्रण

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बहुत सारे युवा काम करते हैं. सब चाहते थे कि एक बार वह उनसे मिलने आएं और वह भी सबको निमंत्रण देना चाहते थे, ताकि लोकतंत्र के पर्व पर 1 जून को सभी लोग जाकर वोट डालें. उन्होंने कहा कि आज लोगों में जो उत्साह और उमंग देखने को मिली है, इससे उन्हें पूरा यकीन है कि इंडस्ट्री वाले सभी को मतदान के दिन छुट्टी देंगे और सब लोग भारी मतदान से पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे.

वहीं, इस दौरान इंडी गठबंधन को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा, 'इंडी गठबंधन है कहां? सभी एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं. एक-दूसरे लोगों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के स्वयं के नेता सीटें छोड़कर अपने नामांकन वापस ले रहे हैं. राहुल गांधी कभी एक सीट, कभी दूसरी, कभी तीसरी पर भाग, भाग और भाग ही रहे हैं. ये राहुल गांधी का डरने से लेकर भागने का दौर, ये सब अपने आप दिखा रहा है कि लोगों को लगता है कि कांग्रेस के नेता ही भाग गए, तो चुनाव ये कहां लड़ेंगे. इनको उम्मीदवार आजतक नहीं मिल पा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में मुश्किल से उम्मीदवार आधे तय कर पाए हैं. ये स्थिति है कांग्रेस की.'

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी का दर्जा छीना है और 5 प्रतिशत रिजर्वेशन लेकर अल्पसंख्यकों को दिया है. कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस की सरकारें जहां-जहां हैं, वहां-वहां वो एससी, एसटी, ओबीसी का दर्जा छीनने वाली है. किसके पास कितनी संपत्ति रहेगी, क्या कांग्रेस इसका खाका सुप्रीम कोर्ट और जनता के सामने रख सकती है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता के पास उनकी कितनी संपत्ति रहेगी, इसकी जानकारी उन्हें देनी चाहिए.

'इस बार भी चारों सीटों भाजपा की झोली में'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने साल 2014 और 2019 में भी चारों सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई थी. एक बार फिर अब प्रदेश की चार की चार सीटें भाजपा की झोली में आएंगी और 400 पार के साथ मोदी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार विकास और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. जैसे हमने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है, वैसे ही आज लोगों ने भाजपा को जिताने का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ें: केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही खत्म होगी अग्निवीर योजना: आनंद शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.