ETV Bharat / state

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश बोले- कांग्रेस को 'दूल्हे' का इंतजार, बाराती हैं तैयार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 6:39 PM IST

Haldwani MLA Sumit Hridayesh
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश

Haldwani MLA Sumit Hridayesh On Congress Candidate नैनीताल उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 'दूल्हे' का इंतजार है. जबकि, सभी बाराती तैयार हैं, कांग्रेस जिसे भी 'दूल्हा' बनाएगी, उसकी बारात निकाली जाएगी. यह बात हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने प्रत्याशियों के नामों के ऐलान में देरी पर कही.

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का बयान

हल्द्वानी: उत्तराखंड के सभी पांचों सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतार कर जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है, लेकिन कांग्रेस अभी तक दो सीटों पर अपनी प्रत्याशी नहीं उतर सकी है. नैनीताल उधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी नहीं उतर पाई है. जिसके चलते कांग्रेस अपनी प्रचार में पिछड़ गई है. वहीं, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि नैनीताल और हरिद्वार सीट पर कांग्रेस को दूल्हे का इंतजार है और सभी बाराती तैयार हैं. कांग्रेस जिसको भी 'दूल्हा' बनाएगी. अच्छी सी बारात निकाली जाएगी.

आज शाम तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है कांग्रेस: ईटीवी भारत से बात करते हुए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि नैनीताल उधमसिंह नगर और हरिद्वार सबसे हॉट सीट बन गई है. यहां पर कांग्रेस हाईकमान मजबूत और सोच समझकर प्रत्याशी उतारने जा रही है. कांग्रेस कमेटी के मंथन में भी प्रत्याशी के नाम पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है. ऐसे में अब प्रत्याशी के नाम की घोषणा कांग्रेस हाईपावर कमेटी आज शाम तक इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है. उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित न होने पर बीजेपी तंज तो कस रही है, लेकिन आम जनता पिछले 10 सालों में बीजेपी की करनी और कथनी को जान चुकी है.

कांग्रेस में किसी तरह की गुटबाजी नहीं: विधायक हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है और सारे लोग एक होकर कांग्रेस के प्रत्याशी को मजबूत करेंगे. कांग्रेस हाईकमान का जो भी दिशा निर्देश जारी होगा. सभी कांग्रेस पार्टी के लोग उसका पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि देर से प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेस पार्टी को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने वाला है. क्योंकि, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष से लेकर महानगर अध्यक्ष और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ ने काम करना शुरू कर दिया है.

आचार लागू होने के बाद नामांकन प्रक्रिया भी हो चुकी है शुरू, कांग्रेस नहीं उतार पाई प्रत्याशी: गौर हो कि आचार संहिता लगने के कई दिन बाद भी कांग्रेस उत्तराखंड के दो सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतर पाई है. जबकि, आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जिसके बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर सवाल खड़ा कर रही है. ऐसे में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि पार्टी हाईकमान जिसको भी टिकट देगी, सभी कार्यकर्ता उसकी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Mar 20, 2024, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.