ETV Bharat / state

स्वर्णरेखा नाले को लेकर अफसरों पर HC की नाराजगी, पानी के सैंपल की होगी जांच - hc hearing on swarn rekha drain

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 8:35 PM IST

HC HEARING ON SWARN REKHA DRAIN
स्वर्णरेखा नाले को लेकर अफसरों पर HC की नाराजगी, पानी के सैंपल की होगी जांच

हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने स्वर्ण रेखा के जीर्णोद्धार से संबंधित याचिका पर सुनवाई की. जहां कोर्ट ने सरकारी अफसरों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर नाराजगी जाहिर की. मामले में अब 12 अप्रैल को सुनवाई होगी.

स्वर्णरेखा नाले को लेकर अफसरों पर हाईकोर्ट की नाराजगी

ग्वालियर। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने एक बार फिर स्वर्ण रेखा के जीर्णोद्धार से संबंधित जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नगर निगम कमिश्नर सहित अमृत प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी और जिला प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी का इजहार की है. हाई कोर्ट ने कहा कि जब से इस याचिका पर पिछले 6 महीने से गंभीरता से सुनवाई शुरू हुई है, तब से अधिकारी बात को एक दूसरे पर टालने में समय व्यतीत कर रहे हैं.

हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी

सीवर और ट्रंक लाइन डालने में अधिकारियों के बीच विरोधाभास है. सीवर लाइन डाल रही दिल्ली की कंपनी के अधिकारी को भी कोर्ट ने फटकार लगाई है, क्योंकि वे वर्क आर्डर और प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं कर सके. साथ ही स्वर्ण रेखा में कचरा रोकने के लिए जाली लगाने का काम भी केंद्र और राज्य सरकार के बीच अटका हुआ है. निगम फंड की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहा है. वहीं सीवर के लिए आए प्रोजेक्ट को दूसरे मद में लगाने पर भी हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है. कोर्ट ने स्वर्णरेखा में बहने वाले पानी के नमूनों की जांच के आदेश दिए हैं.

यहां पढ़ें...

ग्वालियर की स्वर्णरेखा के जीर्णोद्धार मामले में हाईकोर्ट ने नगर निगम व स्मार्ट सिटी प्रबंधन पर की तल्ख टिप्पणी

स्वर्ण रेखा नदी को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती, गलत हलफनामा पेश करने पर निगम कमिश्नर को कड़ी फटकार

स्वर्णरेखा नदी के जीर्णोद्धार और सफाई को लेकर HC सख्त, निगम कमिश्नर और DFO को लगाई फटकार

12 अप्रैल को होगी स्वर्ण रेखा नाले की सुनवाई

कोर्ट ने यह भी कहा है कि स्वर्ण रेखा नाले में अभी भी सीवर का पानी आ रहा है. इसे रोकने के लिए अधिकारियों ने कोई विशेष प्रयास नहीं किए हैं. कोर्ट को बताया गया कि 2017 में बिछाई गई सीवर लाइन का मेंटेनेंस जिस कंपनी को देखना था. वह यहां से भाग चुकी है. जज रोहित आर्य ने कहा कि 'वह भले ही इस महीने रिटायर हो रहे हैं, लेकिन वह इस याचिका में अपनी टिप्पणी का जरूर उल्लेख करेंगे कि किस तरह से अधिकारियों ने एक दूसरे पर इस महत्वपूर्ण और जन उपयोगी कार्य में टालम टोली की है. कचरा प्रबंधन पर भी कोर्ट ने अधिकारियों के जवाब से अप्रसन्नता जाहिर की है. सुनवाई के दौरान नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर, जल संसाधन विभाग, वन विभाग एवं पीएचई शाखा के अधिकारी मौजूद रहे. अब इस मामले पर सुनवाई 12 अप्रैल को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.