ETV Bharat / state

ग्वालियर के नये एयरपोर्ट पर पहली बार पहुंची पैसेंजर फ्लाइट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साझा किए अनुभव - gwalior first passenger flight

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 8:55 PM IST

GWALIOR FIRST PASSENGER FLIGHT
ग्वालियर के नये एयरपोर्ट पर पहली बार पहुंची पैसेंजर फ्लाइट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साझा किए अनुभव

साल 2024 ग्वालियर के लिए विकास की नई उड़ान लेकर आयी है. ग्वालियर को नया एयर टर्मिनल मिला है. उसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया और अब राजमाता विजया राजे सिंधिया टर्मिनल जानता को समर्पित कर दिया गया है. मंगलवार को दिल्ली से पहली बार फ्लाइट ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल पर लैंड की.

ग्वालियर के नये एयरपोर्ट पर पहली बार पहुंची पैसेंजर फ्लाइट

ग्वालियर। ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल यानी ग्वालियर का नया एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा है. इस एयरपोर्ट की शुरूआत दिल्ली से आयी फ्लाइट के साथ हो चुकी है. मंगलवार को दिल्ली से उड़ान भरकर ग्वालियर के नए एयरपोर्ट पर फ्लाइट ने लैंड किया. एयरपोर्ट की खूबसूरत तस्वीरें तो पहले ही सब देख चुके थे, लेकिन इस नए एयर टर्मिनल को यात्रियों ने सराहा खास बात यह थी कि इस नए एयरपोर्ट पर दिल्ली से आये पहले विमान में खुद केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आये.

सिंधिया ने लिखा- नए टर्मिनल पर उतरना बेहद भावुक पल

यहां एक और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने अनुभव मीडिया से साझा किए, तो वहीं उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पर इस नए एयर टर्मिनल को लेकर अपने भाव प्रकट किए. उन्होंने लिखा कि,'आज, ग्वालियर आगमन के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डे के नवीन टर्मिनल पर उतरना, एक अत्यंत भावुक पल था. मात्र 16 महीनों में निर्मित इस टर्मिनल भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को किया गया. इस भवन से करोड़ों प्रियजनों का विश्वास जुड़ा है. एक मजबूत इरादा और स्वयं से किया गया एक वादा - लोगों की सुविधा के लिए ग्वालियर को मध्य प्रदेश का विशालतम हवाई अड्डा देने का. नए टर्मिनल भवन से आज परिचालन प्रारम्भ होने के ऐतिहासिक दिन, यह हवाई अड्डा, ग्वालियर और गुना सहित पूरे क्षेत्र की समस्त जनता को समर्पित'.

यहां पढ़ें...

जबलपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में फ्लाइट ऑपरेशन्स शुरू, पहली उड़ान को वाटर कैनन से सलामी

इंदौर से अब लक्षद्वीप के लिए भी फ्लाइट सर्विस, 31 मार्च से होगी शुरू, वाया बेंगलुरु जाएगी

जबलपुर से मुंबई का हवाई किराया ₹25 हजार क्यों, हाईकोर्ट जाने की तैयारी में यात्री

हवाई यात्रियों ने भी की तारीफ

वहीं दूसरी ओर नए एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों ने भी बाहर आकर इसकी तारीफ की. दिल्ली से आए हवाई यात्रियों ने ग्वालियर के नये एयरपोर्ट की सुन्दरता और फ्लाइट अटेंडेंट के अच्छे व्यवहार पर खुशी जतायी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.