ETV Bharat / state

गैस पर उबल रहे थे आलू, अचानक हुआ धमाका, सिलेंडर फटने से पूरा परिवार झुलसा - gwalior gas cylinder blast

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 8:08 PM IST

GWALIOR GAS CYLINDER BLAST
गैस पर उबल रहे थे आलू, अचानक हुआ धमाका, सिलेंडर फटने से पूरा परिवार झुलसा

शहर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक घर में अचानक रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. हादसे में परिवार के मुखिया सहित पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.

ग्वालियर। आज भले ही घर की रसोई चूल्हे से एलपीजी गैस पर आ गई, लेकिन उतना ही जान खतरा लोगों के आसपास मंडराता रहता है, क्योंकि अक्सर रसोई गैस सिलेंडर से आग या ब्लास्ट होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को घटी. जहां हाईटेंशन लाइन की वजह से फैले करंट से घर की रसोई में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. घटना में करीब पांच लोग झुलस गए.

गैस पर आलू उबालने के लिए रखे थे

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में रहने वाले अवधेश प्रजापति चाट का ठेला लगाते हैं. शनिवार को जब उनके घर गैस बार आलू उबाले जा रहे थे और वे काम पर निकलने की तैयारी कर रहे थे. परिजन ने बताया कि 'इसी दौरान अचानक उनके घर के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन से चिंगारी उठी और पूरे घर में करंट फैल गया.'

परिजन बोले हाईटेंशन से फैले करंट से फटा सिलेंडर

परिजन ने बताया कि 'इसी करंट की वजह से रसोई में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई और वह ब्लास्ट हो गया. जिसकी वजह से अवधेश के साथ ही उसकी पत्नी और तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. जिसके बाद ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिवार के दूसरे सदस्य मौके पर पहुंचे. घटना में पांच लोग गंभीर झुलसे मिले. सभी घायलों को जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है.

यहां पढ़ें...

री-फीलिंग के दौरान गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट, दुकानदार और एक कर्मचारी आया चपेट में, धमाकों से दहला इलाका

सिलेंडर से लीक हो रही थी गैस, चाय बनाने के लिए चुल्हा जलाते ही हुआ जोरदार धमाका, युवती घायल

शासकीय कन्या महाविद्यालय में मध्यान भोजन बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, रसोईघर पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे बच्चे

पांच लीटर का सिलेंडर ब्लास्ट

वहीं मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज का कहना है कि 'इस घटना में पीड़ित परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं. जिनमें घर का मुखिया और उसकी पत्नी के साथ ही दो बेटियां और एक छोटा बेटा झुलसा है. सभी लगभग 50% से ज़्यादा जले हैं. ऐसे में उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. इस घटना का कारण घर की रसोई घर में रखा गया छोटा गैस सिलेंडर विस्फोट बताया गया है, क्योंकि अभी सभी घायल बोलने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में ज्यादा कुछ पता नहीं चला लेकिन उनका इलाज प्राथमिकता है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.