ETV Bharat / state

ड्राइवर को आई झपकी, डिवाइडर से टकराकर पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, 4 लोगों की मौत - Guna Road Accident

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 10:40 AM IST

Updated : May 27, 2024, 11:59 AM IST

गुना जिले के म्याना चौकी के पास सोमवार तड़के सुबह लोडिंग ट्रक पुलिया से टकराकर नीचे गिर गया. जिसमें 3 लोगों की मौत पर मौत हो गई. जबकि एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

GUNA ROAD ACCIDENT
गुना में भीषण हादसा (Etv Bharat)

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. म्याना थाने से आधा किलोमीटर दूर एक ट्रक डिवाइडर तोड़ पुलिया से नीचे गिर गया. हादसे में ट्रक में सवार 3 मजदूरों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक उत्तर प्रदेश के कानपुर से कर्नाटक जा रहा था. ट्रक में 6 मजदूर, ड्राइवर और क्लीनर सवार थे. सुबह तड़के 3:30 बजे ड्राइवर को झपकी आने की वजह से उसका ट्रक पर नियंत्रण नहीं रहा और ड्रक बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ कर पुलिया से नीचे गिर गया.

डिवाइडर तोड़कर पुलिया से नीचे गिरा ट्रक (GUNA ROAD ACCIDENT)

पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, 4 की मौत

गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फोर लाइन हाईवे 46 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. म्याना थाना प्रभारी संजीत सिंह मावई ने हादसे की पुष्टि की है. आपको बता दें कानपुर से कर्नाटक की तरफ जा रही आयशर गाड़ी में 8 लोग सवार थे. नेशनल हाईवे पर म्याना के पास आयशर गाड़ी पुलिया से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि इसमें बैठे चार लोगों की मौत हो गई है, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Also Read:

घर में मौत बनकर घुसा तेज रफ्तार ट्रक, आंगन में सो रहे लोगों को कुचला 1 की मौत 4 घायल - Trcuk Rammed Into House

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सड़क हादसे में दतिया ADM की फैमिली बाल-बाल बची - Gwalior Road Accident

सड़क हादसा: बारातियों से भरी कार बाइक से टकराकर पलटी, 16 लोग घायल

चकनाचूर हुआ ट्रक

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से गुना जिला अस्पताल भेजा. जहां इनका इलाज चल रहा है. वही मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को घटना के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस परिजनों से कांटेक्ट कर रही है. बताया जा रहा वाहन कानपुर से कर्नाटक जा रहा था. आइशर ट्रक खाली था, इसमें ड्राइवर सहित 8 मजदूर यात्रा कर रहे थे. ये लोग वाहन में भोगनी पुर से बैठे थे. मजदूर कपड़े की फेरी लगाने का काम करते हैं, यह कर्नाटक जा रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.

Last Updated : May 27, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.