ETV Bharat / state

बजट सत्र को लेकर असमंजस में सरकार, विधायकों ने गैरसैंण में सत्र न आहूत करने को लिखा पत्र

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 9:33 PM IST

Confusion Over Uttarakhand Budget Session उत्तराखंड में विधानसभा बजट सत्र आहूत करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. असमंजस इस बात को लेकर है कि सत्र कहां आहूत की जाए देहरादून या गैरसैंण. बताया जा रहा है कि कई विधायक गैरसैंण में सत्र न आहूत कराने को लेकर पत्र लिख चुके हैं. वहीं, इस असंमजसता की स्थिति पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने अपनी बात रखी है.

Budget Session in Gairsain
विधानसभा बजट सत्र

उत्तराखंड बजट सत्र को लेकर असमंजस

देहरादून: उत्तराखंड सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को लेकर विधानसभा बजट सत्र आहूत करने जा रही है. हालांकि, अभी तिथियों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 26 फरवरी से देहरादून में बजट सत्र आहूत हो सकता है. विधानसभा सत्र की तिथियों का ऐलान होने से पहले ही गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत करने की चर्चाएं भी चल रही है. जिसको देखते हुए तमाम विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजना शुरू कर दिया है कि बजट सत्र गैरसैंण में न कराकर देहरादून में कराया जाए.

संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मानें तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने गैरसैंण में ठंड का हवाला दिया है. जिसमें कहा गया है कि गैरसैंण में बहुत ज्यादा ठंड है. जिसके चलते सुरक्षा में लगे जवानों के साथ ही अन्य लोगों के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते इन लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा बजट सत्र को देहरादून स्थित विधानसभा में आहूत किया गया जाए.

क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल? वहीं, विधानसभा बजट सत्र के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट सत्र जल्द आहूत होने वाली है. ऐसे में सरकार की इच्छा है कि गैरसैंण में बजट सत्र आहूत किया जाए, लेकिन कुछ विधायकों ने पत्र दिया है कि आगामी बजट सत्र गैरसैंण की जगह देहरादून में किया जाए. सामान्य रूप से अगर गैरसैंण में सत्र होती है तो वहां ठंड होगी, लेकिन ठंड में भी सरकार ने गैरसैंण में बजट सत्र आहूत किया है.

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि परिस्थितियों के अनुसार तय किया जाएगा कि बजट सत्र कहां किया जाए. क्योंकि, इसमें विधायकों के भावनाओं को भी देखा जाएगा. ऐसे में सभी चीजों को देखते हुए तय किया जाएगा कि सत्र कहां आहूत करें? साथ ही कहा कि गैरसैंण में सत्र करेंगे, लेकिन ये देखेंगे कि गैरसैंण में कब सत्र करें? क्योंकि, विधायकों के बिना सत्र संचालित नहीं हो सकता. ठंड एक परिस्थिति हो सकती है, लेकिन सभी चीजों को देखते हुए सरकार इसका अंतिम निर्णय लेगी, लेकिन विधानसभा विधायकों के आधार पर ही चलेगा.

गैरसैंण जाने को तैयार कांग्रेस विधायक: वहीं, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि बजट सत्र देहरादून में हो या फिर गैरसैंण, ये फैसला सरकार को लेना है. ऐसे में सरकार जो फैसला लेगी वो तैयार है. अगर गैरसैंण में सत्र होता है तो वो गैरसैंण जाने के लिए तैयार हैं. उधर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि अगर सिर्फ ठंड का विषय बोलकर गैरसैंण में विधानसभा का सत्र आहूत नहीं किया जा रहा है तो ये उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 13, 2024, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.