ETV Bharat / state

रुड़की में शिक्षक पर छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा, हिरासत में टीचर

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 5:19 PM IST

Teacher accused of molesting girl students in Roorkee समाज में शिक्षक को गुरु का दर्जा दिया गया है. लेकिन जब शिक्षक ही हैवानियत पर उतर आए तो फिर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही कुछ रुड़की में हुआ है. स्कूली छात्राओं ने एक टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में जूनियर हाईस्कूल के एक शिक्षक पर सातवीं क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. छात्रा के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शिक्षक को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित जूनियर हाईस्कूल के एक शिक्षक पर स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा ने छेड़छाड़ और उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. छात्रा ने ये बात अपने परिजनों को बताई. इसके बाद गुस्से में परिजनों स्कूल आ धमके और जमकर हंगामा किया.

हंगामा बढ़ता देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस भी हंगामे की सूचना पाकर स्कूल पहुंच गई. मौके पर भीड़ और हंगामा देखकर पुलिस ने सबसे पहले शिक्षक को हिरासत में लिया. फिलहाल पुलिस शिक्षक से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है. छात्रा के परिजनों ने भी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था. आरोप है कि छात्रा की तबीयत खराब हुई तो शिक्षक ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर स्कूल बुलाने का दबाव भी बनाया था.

वहीं, बताया जा रहा है कि दो अन्य छात्राओं ने भी कोतवाली पहुंचकर शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पिकअप वाहन खाई में गिरा, युवक की मौत, दुल्हन के पिता समेत 7 लोग घायल, मातम में बदली शादी की खुशियां

Last Updated :Mar 12, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.