ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए गौतम बुद्ध नगर में पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 17, 2024, 5:07 PM IST

गौतम बुद्ध नगर में प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारी की जानकारी
गौतम बुद्ध नगर में प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारी की जानकारी

election prepration in noida : गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं. पुलिस प्रशासन ने चुनावी तैयारियों की जानकारी दी.

गौतम बुद्ध नगर में प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारी की जानकारी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज गई है. देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है. यूपी के गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव होंगे. जिनके लिए 4 अप्रैल को नामांकन होंगे, वहीं 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 26 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर में मतदान होंगे. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियों की जानकारी दी गई.

गौतम बुद्ध नगर में मतदान के लिए 2269 मतदान स्थल बनाए गए है जिनपर 18 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं 24223 मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 26 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. चुनाव के दौरान एक लाख से ऊपर की सभी सस्पीसियस ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जाएगा. जिले में 51 मॉडल बूथ बनाए गए हैं वही 342 संवेदनशील पोलिंग स्टेशन चिन्हित किए गए हैं.

दरअसल, आचार संहिता लागू होने के बाद गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा ने रविवार को कलेक्ट्रेट में एक प्रेस वार्ता आयोजित की. जहां चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए 5000 पुलिसकर्मियों के साथ पैरामिलिट्री, पीएसी, होमगार्ड और पीआरडी जवान तैनात रहेंगे.

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि लगभग 18 लाख 30000 से ज्यादा वोटर हम लोगों की मतदाता सूची में शामिल हैं. जिले में तीन विधानसभाओं (नोएडा विधानसभा, दादरी विधानसभा और जेवर विधानसभा) को मिलाकर 1804 पोलिंग बूथ तैयार किए गए हैं. जिसमें बेसिक मिनिमम सुविधाओं को हम लोगों ने सही कर लिया है. पूरे जिले को लॉ एंड आर्डर के पॉइंट ऑफ व्यू से 120 सेक्टर और 26 जोनल सेक्टर में बांटा गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी हमने राजनीतिक दलों की भी बैठक बुलाई है,उसके बाद प्रिंटिंग प्रेस वालों की भी बैठक बुलाई है. संवेदनशीलता के दृष्टिकोण से हम लोगों ने अभी तक लगभग 342 बूथों को चिन्हित किया है. संवेदनशीलता को कम करने के लिए वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात होगी.वही ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग हो चुकी है आगे गाइडलाइन के हिसाब से हम लोग सारी तैयारी पूरी कर लेंगे. हमारे जो स्ट्रांग रूम है वह मंडी में बनाई गई है उसका भी निरीक्षण कर तैयारी पूरी कर ली गई है.

जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर पुलिस के द्वारा चुनाव की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई थी. हमारे दो राज्यों के साथ लगभग 24 बैरियर पॉइंट है जहां पर 24 घंटे हम लोगों ने चेकिंग शुरू कर दी गयी है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस का प्रशासन का वादा है सभी लोगों के साथ हम फ्री फेयर और इंसिडेंट फ्री इलेक्शन संपन्न करवाएंगे.

ये भी पढ़ें : चुनाव की घोषणा के बाद गौतम बुद्ध नगर में तैयारियां तेज, कमिश्नर और डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में नजदीक पोलिंग बूथ बनाए हैं. सोसाइटी में पोलिंग बूथ बनने से शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. हम लोगों ने चार कैटेगरी में इस बार पोलिंग बूथ बनाए हैं जिनमे एक बूथ वह होगा जो ऑल वूमेन बूथ होगा उसका मैनेजमेंट पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में होगा. इसी तरह से दिव्यांग लोगों द्वारा मैनेज बूथ होगा यह भी बूथ बनाया गया है जहां पर सारे हमारे पोलिंग कार्यकर्ता दिव्यांग होंगे.

इसी तरह से युवाओं के लिए बूथ बनाये गए है जिसको उनके द्वारा ही संचालित किया जाएगा. जहां पर यंगस्टर जो हमारे एम्पलाइज हैं उनको लगाया जाएगा. इसके साथ ही मॉडल बूथ हम लोगों ने बहुत सारे चिन्हित किये है. उसको भी और बेहतर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर के किसान संगठनों में आंदोलन में भागीदारी को लेकर असमंजस बरकरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.