ETV Bharat / state

मार्च में दिसंबर जैसा मौसम, गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश और ओलवृष्टि के बाद घना कोहरा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 20, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 9:51 AM IST

Chhattisgarh Weather Update गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश और ओलावृष्टि से एक तरफ ठंड बढ़ गई है. घना कोहरा छाया हुआ है तो दूसरी तरफ फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है.

Dense fog after rain and hailstorm
गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश के बाद घना कोहरा

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश के बाद घना कोहरा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम बदला हुआ है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी जमकर बारिश हुई, ओले गिरे. इसके बाद बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला.

बारिश और ओलवृष्टि से बढ़ी ठंड: पिछले 3 दिनों से जिले के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा. घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे मार्च के महीने में दिसंबर का एहसास होने लगा है. कोहरे के चलते सड़क पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. सर्द हवाएं चल रही है जिससे ठंड बढ़ गई है.

फसलों को नुकसान: बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं. जिससे गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान होने की आशंका है. गर्मी में धान बोने वाले किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. डोरी, चिरोंजी, चना, गेहूं, महुआ, आम के साथ सब्जियों की खेती करने वाले किसान भी परेशान है.

द्रोणिका के प्रभाव के चलते ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, आज़ दोपहर बाद से मौसम साफ होने की संभावना है.- आर के वैश्य, मौसम वैज्ञानिक, पेंड्रारोड

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम: रायपुर मौसम केंद्र ने आज कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है.

छत्तीसगढ़ में फसलों पर कहर बनकर टूटा मौसम, बारिश और ओलों ने किया फसलों को तबाह, सीएम ने दिया मदद का भरोसा
छत्तीसगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि ने कराया कश्मीर और शिमला का एहसास, कवर्धा से कांकेर तक 'ओले ओले'
Last Updated : Mar 20, 2024, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.