ETV Bharat / state

सीपी जोशी का दावा, कांग्रेस ने बनवाया सोमनाथ मंदिर, भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 6:25 PM IST

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024, राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दामोदर गुर्जर के नामांकन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व भीलवाड़ा प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सोमनाथ मंदिर बनवाया था, लेकिन कभी भी पार्टी ने मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगा. वहीं, दूसरी ओर भाजपा आज राम मंदिर के नाम पर जनता से वोट मांग रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी

राजसमंद. राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. दामोदर गुर्जर के नामांकन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व भीलवाड़ा प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी ने केंद्र की मोदी सरकार व भाजपा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने यह चुनाव मोदी जी का नहीं, बल्कि लोकतंत्र का है. ऐसे में सभी मतदाताओं को सोच समझकर मतदान करने की जरूरत है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां से दामोदर गुर्जर को मैदान में उतारा है और यह निर्णय भी बहुत सोच समझकर कर लिया गया है. इसके अलावा मैं स्वयं भीलवाड़ा से चुनाव लड़ रहा हूं. ऐसे में मैं यहां अधिक समय नहीं दे पाऊंगा. मगर मुझे विश्वास है कि मैं यहां रहूं या न रहूं, यहां का हर कांग्रेसी कार्यकर्ता सीपी जोशी बनकर अपने बूथ से 400 प्लस वोट दिलाएगा.

कांग्रेस की नीतियों ने देश को बनाया मजबूत : जोशी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से आज हमारा देश दुनिया में ताकतवर बना है. हालांकि, कुछ लोग 5-10 सालों की बात कहते नहीं थक रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस ने 1947 से 2014 तक ऐसी नीतियां बनाई, जिसकी बदौलत आज देश का विकास हुआ है. भाजपा वाले मोदी जी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. क्या चुनाव मोदी जी लड़ रहे हैं या राजनीतिक दल का प्रत्याशी या फिर कोई नेता? लोकतंत्र के चुनाव में सियासी पार्टियों की विचारधारा चलती है और उसी के आधार पर वोट मांगने चाहिए. मगर धर्म, जाति व मंदिर के नाम पर लोगों को भ्रमित करना गलत है. यह स्वतंत्र लोकतंत्र का प्रतीक नहीं है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ें - प्रेम सिंह बाजोर बोले- जमानत पर घूम रहे सोनिया-राहुल जाएंगे जेल

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाया : आगे सीपी जोशी ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान राजसमंद और पूरे राजस्थान में हुए विकास कार्य को गिनाया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वक्त केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का भी जिक्र किया. जोशी ने कहा कि आज नाथद्वारा से देवगढ़ तक अधूरी ब्रॉडगेज लाइन का काम शुरू करके लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. साथ ही इसी काम को दिखाकर भाजपा वाले वोट मांग रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि पिछले 10 सालों में सांसदों की ओर से यहां कोई ठोस कार्य नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं के पास न तो कोई विजन है और न ही विकास कार्य करवाने की काबिलियत. यही वजह है कि क्षेत्र से विकास कोसों दूर है.

कांग्रेस ने सोमनाथ मंदिर बनवाकर नहीं मांगे वोट : जोशी ने कहा कि आज भाजपा वाले राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने सोमनाथ मंदिर बनवाया. बावजूद इसके कांग्रेस ने मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगे. राम मंदिर के ताले राजीव गांधी ने खुलवाए थे. बेवजह धर्म के नाम पर लोगों को भ्रमित करना उचित नहीं है. अध्योया में अगर भगवान श्रीराम का मंदिर बना है तो वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देश का चाहे कोई भी प्रधानमंत्री होता, उन्हें मंदिर बनवाना ही पड़ता. कांग्रेस ने नीति बनाकर सोमनाथ का मंदिर बनवाया था और हरित क्रांति की, श्वेत क्रांति की, लोगों को पढ़ाया और सभी के सेहत का ख्याल रखते हुए देश को आगे बढ़ाने का काम किया.

इसे भी पढ़ें - दो बार जीरो से आउट हुए, लेकिन इस बार देंगे मजबूत टक्कर: मुरारी लाल मीणा

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि सीपी जोशी के प्रयासों की वजह से ही राजसमंद में विकास हुए. वहीं, आज एक बार फिर से सीपी जोशी जिले के समग्र विकास की गारंटी देने के लिए स्वयं यहां आए हैं. ऐसे में अब यहां की जनता को जागरूक होने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.