ETV Bharat / state

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया BJP को समर्थन का ऐलान, बोले- प्रदेश में चल रही अच्छी सरकार - Former MP Dhananjay Singh

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 10:12 PM IST

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 (Former Jaunpur MP Dhananjay Singh) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. इस ऐलान से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया BJP को समर्थन देने का ऐलान
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया BJP को समर्थन देने का ऐलान (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया BJP को समर्थन का ऐलान (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

जौनपुर : यूपी के जौनपुर लोकसभा सीट पर बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है. जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है. पूर्व सांसद ने चुनाव को लेकर मंगलवार को अपने घर पर समर्थकों की बैठक बुलाई थी.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं की सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित शेरवां बाजार में आझुराय इंटर कॉलेज में एक बैठक रखी थी. इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व सांसद ने मंच से भाजपा को वोट करने की अपील की. यही नहीं, उन्होंने कहा कि जो जनता के साथ रहेगा और जनता के हितों को लेकर शासन सत्ता से लड़ेगा, उसके खिलाफ मुकदमे होंगे. बैठक में उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया.

धनंजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है, इसलिए आप लोग भाजपा का समर्थन करें. उन्होंने कहा कि मल्हनी विधानसभा के 70 प्रतिशत मतदाता बीजेपी को छोड़कर मेरे साथ हो गए हैं. इसका केवल एक ही कारण है कि मैंने 2002 से लेकर 2014 तक मैंने जनता की सेवा की है.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मंगलवार को मंच से लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील की. कहा कि हमारी लड़ाई 2002 से 2014 तक जनता के हितों को लेकर रही है, इसीलिए हम कभी झुके नहीं हैं. प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है, इसलिए हमें भाजपा वोट करना चाहिए. वहीं, माना जा रहा है कि धनंजय सिहं के इस कदम से केवल जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में बीजेपी को सियासी फायदो हो सकता है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 साल में दोगुनी बढ़ गई संपत्ति, फिर भी घर है न कार - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : माफिया धनंजय-श्रीकला की बढ़ीं मुश्किलें; खनन घोटाले में आरोपी गायत्री प्रजापति की कंपनी से खरीदे 12 प्लॉट, अब लोकायुक्त जांच - Dhananjay Singh Lokayukta

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.