ETV Bharat / state

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा- 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से उतरेगी आजाद अधिकार सेना

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 3, 2024, 7:58 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: आजाद अधिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी आजाद अधिकार सेना
दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी आजाद अधिकार सेना

नई दिल्ली: आजाद अधिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. आज अमिताभ ठाकुर भारतीय किसान परिषद के बैनर तले एनटीपीसी सेक्टर 24 में चल रहे धरने के समर्थन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के साथ बातचीत की और किसानों की समस्याओं को जाना.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजाद अधिकार सेना वर्ष 2024 के लोकसभा में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि जहां-जहां उन्हें अच्छे प्रत्याशी मिलेंगे, वहां पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वर्ष 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से उतरेगी. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों उतारेंगे.

अमिताभ ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक ईमानदार व्यक्ति मानते थे, लेकिन जिस तरह से वह ईडी के समन को बार-बार दरकिनार कर रहे हैं, उससे उनकी छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि उनके उपमुख्यमंत्री और सांसद जेल में है. जिनकी जमानत नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि इस बात से आहत हैं कि ईमानदार छवि रखने वाले केजरीवाल के दामन दागदार है.

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि एनटीपीसी पर किसानों से उन्होंने बातचीत की. किसानों की समस्याओं को लेकर वह संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर पुलिस और जिला प्रशासन के लोगों द्वारा लाठीचार्ज किया गया है. इस मामले में वह रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे. उन्होंने कहा कि किसानों की जो उचित मांग है उसे पूरी करवाने के लिए वह संघर्ष करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.