ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में कोहरा छटा, फिर भी नहीं बढ़ी रफ्तार, घंटों देरी से चल रही ट्रेनें

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 9:29 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

fog cleared in delhi ncr : दिल्ली एनसीआर में कोहरे में कमी आ गया है. इसके बावजूद ट्रेनों के संचालन में विलंब हो रहा है. विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें घंटों से देरी से चल रही है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कुछ इलाकों में अभी भी कोहरा पड़ रहा है.

नई दिल्ली: उत्तर भारत सहित दिल्ली में भी कोहरा पड़ना कम हो गया है, लेकिन फिर भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं देरी से आने के कारण ट्रेनों का वापसी में भी संचालन विलंब से हो पता है. इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ता है.

सोमवार को देरी से चल रही ट्रेनों में गरीब नवाज एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चल रही है, मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, आश्रम एक्सप्रेस 45 मिनट, बुलंदशहर तिलक ब्रिज मेमू एक्सप्रेस 1 घंटे, कानपुर सेंट्रल-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, वाराणसी- आनंद विहार गरीब रथ 30 मिनट, रक्सौल- आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 30 मिनट, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 30 मिनट, खजुराहो- कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 47 मिनट, कर्नाटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट देरी से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें : कोहरे के कारण देरी से चल रही दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें, यात्री परेशान

इसके अलावा सुल्तानपुर-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 1 घंटे, केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे, मगध एक्सप्रेस 2 घंटे 34 मिनट, हजूर साहिब- नांदेड़ अमृतसर एक्सप्रेस 1 घंटे 40 मिनट की देरी से चल रही है. इसके साथ ही अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही है. ट्रेन के समय से गंतव्य पर न पहुंचने के कारण यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कुछ इलाकों में अभी भी कोहरा पड़ रहा है. कोहरे में कम दृश्यता के कारण सिग्नल नहीं दिखाई देते हैं. इससे ट्रेनों के संचालन में विलंब हो जाता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम बरकरार, एक्यूआई फिर पहुंचा 'बेहद खराब' श्रेणी में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.