ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में ठंड का सितम बरकरार, एक्यूआई फिर पहुंचा 'बेहद खराब' श्रेणी में

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2024, 8:27 AM IST

AQI recorded in very poor category
AQI recorded in very poor category

AQI recorded in very poor category: दिल्ली एनसीआर में जहां एक तरफ अब भी ठंड महसूस की जा रही है, वहीं रविवार को एक्यूआई बढ़कर बेहद खराब श्रेणी में चला गया है. आइए जानते हैं आज मौसम व एक्यूआई की क्या स्थिति रहेगी..

नई दिल्ली: राजधानी में फरवरी के महीने में भी ठंड महसूस की जा रही है, साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी देखा जा रहा है. हालांकि दिन में निकलने वाली धूप के चलते ठंड से राहत भी मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सुबह 6:30 बजे दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकती है. आज हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

वहीं, एनसीआर में फरीदाबाद में सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 10 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पिछले कई दिनों से प्रदूषण में कमी होने के बाद आज फिर इसमें बढ़त देखी गई, जिससे एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) मध्यम से बेहद खराब में आ गया. रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 327 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 270, गुरुग्राम में 324, गाजियाबाद में 277, ग्रेटर नोएडा में 342 और नोएडा में एक्यूआई 326 दर्ज किया गया.

दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 319, एनएसआईटी द्वारका में 331, आईटीओ में 316, मंदिर मार्ग में 331, आरके पुरम में 326, पंजाबी बाग में 360, आया नगर में 302, नॉर्थ कैंपस डीयू में 328, मथुरा मार्ग में 325, पूसा में 326, आईजीआई एयरपोर्ट में 327, जेएलएन स्टेडियम में 339, नेहरू नगर में 386, द्वारका सेक्टर 8 में 371, पटपड़गंज में 350, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 361 और अशोक विहार में एक्यूआई 364 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: NSD में आयोजित भारंगम में फूड स्टॉल बना आकर्षण, लग रही भारी भीड़

इसके अलावा सोनिया विहार में 347, जहांगीरपुरी में 361, रोहिणी में 367, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 354, नरेला में 328, वजीरपुर में 348, बवाना में 365, श्री अरविंदो मार्ग में 344, मुंडका में 381, आनंद विहार में 355, न्यू मोती बाग में 343, अलीपुर में 290, सिरी फोर्ट में 211, डीटीयू में 256, लोधी रोड में 225, नजफगढ़ में 275, लोधी रोड में 235 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 191 रहा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में शुरू हुआ ट्यूलिप महोत्सव, सुबह 11 से शाम 6 बजे तक आ सकेंगे दर्शक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.