ETV Bharat / state

धमतरी के स्कूल में लगी भीषण आग, पास के कमरे में चल रही थी परीक्षा, सब कुछ जलकर हुआ खास

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 11:06 PM IST

Fire in Dhamtari Municipal School: धमतरी के एक स्कूल में भीषण आग लग गई. आग में स्कूल में रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया.

Fire in Dhamtari Municipal School
धमतरी के स्कूल में आग

धमतरी म्युनिसिपल स्कूल में आग

धमतरी: धमतरी में सोमवार को एक पुराने स्कूल में भीषण आग लग गई. स्कूल के पास के कमरे में परीक्षा चल रही थी. आग देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को दी. दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

स्कूल के जर्जर हिस्से में लगी आग: दरअसल, धमतरी शहर के सबसे पुराने स्कूलों में से एक म्युनिसिपल स्कूल में सोमवार को अचानक आग लग गई. आग उस समय लगी जब स्कूल के पास के भवन में परीक्षा चल रही थी. आग लगने से स्कूल में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि इस आग से किसी के जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. गनिमत रही कि आग स्कूल के जर्जर हो चुके हिस्से में लगी थी. यहां पुराने फर्नीचर और कबाड़ का सामान पड़ा हुआ था. इस आग में स्कूल में रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया.

रोजाना स्कूल में घुस जाते हैं नशेड़ी: बताया जा रहा है कि जहां आग लगी उससे सटे नए भवन में प्रिंसिपल रूम और स्टाफ रूम भी है. कभी-कभी यहां कक्षा भी ली जाती है. आग के समय यहां कुछ बच्चे परीक्षा दे रहे थे. आग देखकर बच्चे डर गए. सबसे पहले शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिल कर आग बुझाने की कोशिश की. बाद में दमकल की टीम ने आकर आग बुझाई. इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी दी कि, "स्कूल में रोजाना चोर और नशेड़ी घुस जाते हैं. इसकी पुलिस में भी शिकायत की जा चुकी है." प्रिंसिपल ने आशंका जताई है कि असमाजिक तत्वों ने ही आग लगाई है. हालांकि इस बात की अब तक पुष्टी नहीं हो पाई है कि आग किस वजह से लगी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

जशपुर रोड एक्सीडेंट, तेज रफ्तार 2 बाइक की टक्कर, 4 युवकों की गई जान
पति-पत्नी घर में बना रहे थे पटाखे, अचानक हुए विस्फोट में पति की हुई मौत
जशपुर में चोर बेखौफ, पत्थलगांव बैंक में सेंधमारी कोशिश, असफल होने पर लगाई आग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.