ETV Bharat / state

देहरादून में पटाखों के गोदाम में दूसरी बार लगी आग, ऐसा टला बड़ा हादसा, स्वामी पर मुकदमा दर्ज - Fire In Firecracker Warehouse

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 5:34 PM IST

Updated : May 14, 2024, 7:50 PM IST

Fire In Firecracker Warehouse देहरादून में पटाखे के गोदाम में आग लग गई. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से पहले ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. गोदाम में आग लगने की दूसरी घटना है. 7 मई को भी गोदाम में आग लगने की घटना रिकॉर्ड की गई थी.

Fire In Firecracker Warehouse
पटाखों के गोदाम में दूसरी बार लगी आग (PHOTO- ETV Bharat)

देहरादून में पटाखों के गोदाम में दूसरी बार लगी आग (VIDEO- ETV BHARAT)

देहरादूनः थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंर्तगत आज ट्रांसपोर्ट नगर के पास पटाखों के गोदाम के ग्राउंड फ्लोर में अचानक आग लग गई. गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया.

घटना के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्वामी आनंद की आनंद फायर वर्क्स के नाम से पटाखों का गोदाम है. मंगलवार को गोदाम के ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में अचानक आग लग गई. आग लगने से गोदाम में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घटना के समय गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे. अगर पटाखों में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

गोदाम में आग लगने का दूसरा मामला है. 7 मई को इसी गोदाम के तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी. तीसरी मंजिल पर भी फुलझड़ियां रखी हुई थी. उस समय भी समय रहते आग पर काबू पाया गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया था.

नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह की बड़ी अनहोनी न हो, समय से आग पर काबू पाया गया. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. बाकी आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

घटना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन ने कहा कि पटाखा गोदाम में 8 दिन के अंदर आग लगने की यह दूसरी घटना है. पटाखा गोदाम के मालिक द्वारा विस्फोटक पदार्थों के रख रखाव के संबंध में लगातार लापरवाही बरती जा रही थी. जिससे भविष्य में किसी गंभीर घटना के घटित होने की पूर्ण संभावना को देखते हुए गोदाम के मालिक के खिलाफ थाना क्लेमेंटटाउन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः पटाखों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख

Last Updated :May 14, 2024, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.