ETV Bharat / state

बलौदाबाजार के ब्लैकमेलिंग केस में दर्ज हुई एफआईआर, अश्लील क्लिप बनाकर रुपए ऐंठते थे आरोपी - Balodabazar Sex Scandle

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 10:32 PM IST

Balodabazar Sex Scandle
बलौदाबाजार के ब्लैकमेलिंग केस में दर्ज हुई एफआईआर

बलौदाबाजार में रिटायर्ड कर्मचारियों और व्यवसायियों को अश्लील क्लिप बनाकर झूठे मामले का मामला सामने आया था.मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.आरोपियों ने पीड़ितों से लाखों की वसूली की है.शिकायत के बाद से आरोपी फरार हैं.Balodabazar Sex Scandle

बलौदाबाजार के ब्लैकमेलिंग केस में दर्ज हुई एफआईआर

बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में युवा व्यवसायियों, रिटायर्ड कर्मचारियों समेत आम जन की अश्लील क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था.इस केस में जनप्रतिनिधियों के नाम भी सामने आए थे.वहीं पुलिस इस केस में किसी के खिलाफ अपराध दर्ज करने से बच रही थी.लेकिन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के गृहजिले का मामला होने के कारण मामले ने तूल पकड़ा.मामले में मंत्री टंकराम शर्मा ने संज्ञान लिया. मंत्री के दखल के बाद एसएसपी सदानंद कुमार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद थाना प्रभारी अजय झा और पुलिस की टीम ने इस पर सावधानीपूर्वक जांच करके मामले का खुलासा किया है.



आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR : एसडीओपी निधि नाग के मुताबिक प्रकरण की जांच में पीड़ित पक्ष के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई है. जिसमें मुख्य आरोपी प्रत्यूष मरैया उर्फ मोंटी, दुर्गा टंडन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिरीष पाण्डेय, एडवोकेट महान मिश्रा समेत दूसरे आरोपियों के नाम सामने आए. ये सभी महिलाओं को लोगों के घर भेजते थे.जहां महिलाएं जाकर संबंधित शख्स को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती थी.धमकी के बाद बदनामी के डर से आरोपी पीड़ित से मोटी रकम की उगाही करते थे.मामला संज्ञान में आने पर जांच तस्दीक कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया.

''इस केस में एसएसपी के निर्देश के बाद सर्च वारंट जारी कर संदेहियों के निवास और दूसरे ठिकानों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. प्रकरण के मुख्य आरोपी दुर्गा टंडन, मोंटी उर्फ प्रत्युष मरैया, शिरीष पांडेय फरार हैं. दुर्गा टंडन के घर के बाहर पुलिस बल लगाया गया है. प्रकरण के सरगना की पता तलाश के लिए पुलिस की 5 स्पेशल टीम का बनाकर लगातार पतासाजी की जा रही है.''- निधि नाग,एसडीओपी

25 लाख रुपए की हुई है वसूली : अभी तक की जांच में 2 पीड़ितों से 25 लाख की वसूली किए जाने का मामला सामने आया है. अन्य पीड़ितों से भी आरोपियों ने पैसों की वसूली की है.जिनसे पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने की अपील की है.

जांजगीर के मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले ओडिशा से गिरफ्तार, इस तकनीक की मदद से धरे गए आरोपी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक को ठगों ने बनाया हथियार, ये उपाए आपके खाते का रखेंगे ख्याल
10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान ! परीक्षा पास कराने मोबाइल पर आ रहे के फर्जी कॉल
Last Updated :Apr 1, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.