ETV Bharat / state

BJP विधायक मिश्री लाल यादव का बेटा गिरफ्तार, थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 8:38 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 12:58 PM IST

बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव
बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव

BJP MLA Mishri Lal Yadav: बिहार के दरभंगा में बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर दरभंगा के केवटी थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा: बिहार में बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे पर दरभंगा के एक थानाध्यक्ष को धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने धीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मिश्री लाल यादव वही विधायक हैं, जिनके बारे में फ्लोर टेस्ट से पहले गायब होने की खबरें आई थी.

बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव
बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव

मिश्री लाल यादव के बेटे पर FIR : दरअसल पूरा मामला दरभंगा जिले के केवटी थाना थाने का है. अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव पर आरोप है कि वारंटी को नहीं छोड़ने पर उसने थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज भी की. पुलिस ने बताया कि रविवार को केवटी थाना की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जमानती वारंटी लालधारी यादव को गिरफ्तार किया था.

थानेदार को दी गोली मारने की धमकी : वारंटी की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी विधायक के धीरज यादव थानाध्यक्ष पर आरोपी को छोड़ने के लिए लगातार दबाव बनाने लगे. जब थानाध्यक्ष ने आरोपी को नही छोड़ा गया. तब विधायक के बेटे ने केवटी थाना के थानाध्यक्ष अनोज कुमार को अंजाम बुरा होने और गोली मारने की धमकी दी. धमकी के बाद धीरज यादव पर केवटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस बात की पुष्टि सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने की है.

दरभंगा पुलिस
दरभंगा पुलिस

''रविवार को केवटी थाना की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जमानती वारंटी लालधारी यादव गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद अलीनगर के बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र धीरज कुमार यादव द्वारा कई बार विभिन नंबरों से सरकारी व गैर सरकारी नंबर पर अमर्यादित तरीकों व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बार-बार थानाध्यक्ष को फोन किया गया और धमकाया गया. कहा गया कि अगर वह गिरफ्तार व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे तो उनका परिणाम भुगतना पड़ेगा.'' - अमित कुमार, सदर एसडीपीओ

अब ढूंढ़ रही पुलिस : वहीं सदर एसडीपीओ ने कहा कि कुछ लोग भी केवटी थाने पर गिरफ्तार व्यक्ति से मिलने आए थे. उनके द्वारा भी अभद्रता की गई है. विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि धीरज यादव के ऊपर पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं. वह विवादों में हमेशा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है.

ये भी पढ़ें : दरभंगा में पुलिस थाने में आग लगाने वाला गिरफ्तार, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें : प्यार करने पर पिता ने बेटी को दी दर्दनाक मौत, पहले गला दबाकर की हत्या, फिर पुआल में रखकर लगा दी आग

ये भी पढ़ें : बिहार में सावधान रहिए, रात ही नहीं दिन में भी आपके घर में पड़ सकता है डाका, लाखों का माल हो जाएगा गायब

Last Updated :Feb 13, 2024, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.