ETV Bharat / state

चार महीने में 7 गैर जमानती वारंट; भगोड़ा घोषित अभिनेत्री जयाप्रदा कोर्ट में हुईं हाजिर, बोलीं- बीपी-शुगर लेवल हाई था

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 7:03 PM IST

ि्
ि्

6 मार्च को कोर्ट में पेश होने की तारीख मुक़र्रर थी, लेकिन आज ही जयाप्रदा गुपचुप तरीके से अपने कई अधिवक्ताओं के साथ एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट पहुंच गईं. अभिनेत्री व पूर्व सांसद ने कोर्ट से एनबीडब्ल्यू के आदेश निरस्त करने की अपील की है.

जयाप्रदा गुपचुप तरीके से अपने कई अधिवक्ताओं के साथ एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट पहुंच गईं.

रामपुर : एमपी-एमएलए विशेष अदालत से आधा दर्जन से अधिक गैर जमानती वारंट तथा फरार घोषित होने के बाद सोमवार को फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुईं. अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उनको फरार घोषित कर दिया था और पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र लिखकर एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाने व गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के आदेश दिया था. अदालत में सुनवाई के लिए तारीख 6 मार्च तय की गई थी, लेकिन इससे पहले ही वह हाजिर हो गईं. जयाप्रदा अपने अधिवक्ताओं के साथ गुपचुप तरीके से अदालत में पहुंचीं. अदालत ने उनको न्यायिक हिरासत में ले लिया और सुनवाई होने तक जयाप्रदा को कटघरे में खड़ा होना पड़ा. हालांकि कोर्ट ने जयाप्रदा की अस्वस्थ होने की दलील स्वीकार करते हुए उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी. बाहर निकलने के बाद जयप्रदा ने अदालत और रामपुर की जनता का धन्यवाद दिया.

चुनाव आचार संहिता के दर्ज हैं मामले

सन 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान जब जयाप्रदा रामपुर से भाजपा की प्रत्याशी थीं, तब चुनाव प्रचार के दौरान उनके विरुद्ध आचार संहिता दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे. इनकी सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में चल रही है. इस अदालत से उनको बार-बार सम्मन जारी किया गया, फिर वारंट हुए और फिर गैर जमानती वारंट निकला, लेकिन जयप्रदा अदालत में हाजिर नहीं हुईं. इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनको फरार घोषित कर दिया था और पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र लिखकर एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाने और जयप्रदा को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने के आदेश दिया था.

जया बोलीं- मेरा बीपी-शुगर हाई था, तबीयत ठीक नहीं

कोर्ट से बाहर निकलीं फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा ने मीडिया से बात की. बोलीं- मैं यह कहना चाहती हूं कि कोर्ट ने मुझे राहत दी है. मैं सांसद रही, दो बार इस सरजमीं रामपुर में आप सभी ने मुझे एक सांसद बनने की हैसियत दी. जनता ने मुझे बेहद प्यार दिया और अपनी पलकों पर बिठाकर दो बार सांसद बना दिया. मामला अदालत में है. हमें ज्यादा उस बारे में कुछ नहीं कहना है. बात यह भी है मैं राजनीति से हटके उनके दिलों में हूं और जनता मेरे साथ है. यह पूछे जाने पर कि आप कोर्ट में हाजिर क्यों नहीं हो रही थीं? इस पर जयाप्रदा ने कहा- मेरा बीपी-शुगर लेवल बहुत हाई था. पीठ में दर्द था. मेरी किडनी को भी इफेक्ट होने के चांस थे, इसलिए मैं हर डॉक्टर के पास घूमते-घूमते थक गई. आज भी मैं ऐसे हालात में आई हूं. मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मैंने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया है. मैं एक इंसान हूं. मैं कभी लॉ से भागी नहीं हूं. मैं हमेशा आपके साथ ही रहूंगी. आने वाले दिनों में भी मैं आती रहूंगी.

रामपुर से कभी दूर नहीं हुई

जयाप्रदा ने कहा कि रामपुर से मैं कभी दूर हूं ही नहीं. मैं हमेशा करीब ही हूं. चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी ने जो निर्णय लिया है, हम उसका पालन करेंगे. प्रचार के लिए रामपुर में हमेशा आती हूं. जब-जब चुनाव होते हैं मैं आती हूं. जयाप्रदा आजम खान पर कुछ कहने से बचती रहीं. बोलीं- अभी मेरी यही बात सुन लीजिए. ठीक होकर आऊंगी फिर बात करेंगे. केस के बाबत कहा कि जनता की अगर मांग है तो सड़क तो बनाएंगे ही. इसमें मेरा कसूर नहीं है. यह छोटा सा केस है. अदालत से विनय से कहती हूं कि अगर कुछ गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर दो.

वहीं इस मामले पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया जयाप्रदा नाहटा के विरुद्ध एमपी-एमएलए विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट रामपुर के न्यायालय में चुनाव आचार संहिता से संबंधित जो मुकदमे चल रहे थे, उनमें एनबीडब्ल्यू जारी थे और 82 भी जारी थी. जयाप्रदा आज अपने अधिवक्ता के साथ न्यायालय में पेश हुई थीं. उन्होंने अपनी मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर बताया कि वे बीमार थीं. एक रिकॉल एप्लीकेशन भी कोर्ट में डाली थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 20000 के नए जमानती बांड और न्यायालय की हर तिथि पर आने का आदेश दिया गया है.

2019 इलेक्शन के दौरान का मामला

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जयाप्रदा पर रामपुर के केमरी और स्वार थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज हुए थे। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। मामले में अभिनेत्री के बयान भी दर्ज होने थे पर वह अक्तूबर 2023 से पेशी पर नहीं आ रही थीं। इस सिलसिले में कोर्ट ने सात बार गैर जमानती वारंट जारी किया। इसके बाद भगोड़ा करार देते हुए एसपी को निर्देश दिया कि जयाप्रदा को गिरफ्तार करके पेश किया जाए. इसको लेकर वह इलाहाबाद हाईकोर्ट भी गईं, लेकिन अदालत की ओर से उन्हें कोई रहत नहीं मिली.

यह भी पढ़ें : 'भगोड़ा' जया प्रदा को हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत, रामपुर एसपी को एक महीने में हाजिर करने का दिया आदेश

यह भी पढ़ें : रामपुर MP-MLA कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को फरार घोषित किया

Last Updated :Mar 4, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.