ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज जगदीश कौशिक का आमरण अनशन जारी, बिगड़ी तबीयत - Loksabha election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 28, 2024, 9:08 PM IST

लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज जगदीश कौशिक का आमरण अनशन जारी है. बुधवार दोपहर से ही जगदीश कौशिक कांग्रेस भवन के सामने अनशन पर बैठ गए थे. लगातार अनशन पर बैठे रहने से उनकी हालत बिगड़ती जा रही है.

Fast unto death Bilaspur Congress leader Jagdish Kaushik
जगदीश कौशिक का आमरण अनशन जारी

टिकट न मिलने से नाराज जगदीश कौशिक का आमरण अनशन जारी

बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे नाराज कांग्रेस नेता का अनशन गुरुवार को भी जारी है. दरअसल, टिकट कटने के बाद बोदरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक आमरण अनशन पर बैठ गए थे. बुधवार दोपहर से ही जगदीश कौशिक कांग्रेस भवन के सामने धरने पर बैठे हुए हैं.

आमरण अनशन पर बैठे जगदीश कौशिक: जगदीश कौशिक को मनाने और आमरण अनशन तोड़वाने के लिए कांग्रेस के कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया पहुंचे, हालांकि जगदीश नहीं माने. जगदीश कौशिक ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं तक अपनी बात पहुंचाने की बात कही है. अनशन पर बैठे जगदीश कौशिक की हालत खराब हो रही है. बावजूद इसके वो अपनी जिद नहीं छोड़ रहे हैं. अब भी टिकट मिलने की उम्मीद रखे वो अनशन पर बैठे हुए हैं.

मानने को तैयार नहीं नाराज नेता: इस बारे में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि, "पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश कौशिक पिछले 24 घंटे से आमरण अनशन पर हैं. वह पूरे दिन धूप में बैठे रह रहे हैं. इसके कारण तेजी से उनके शरीर का पानी सूख रहा है. उनकी स्थिति खराब होती जा रही है. जगदीश कौशिक एक दिन पहले तक बैठकर अपना अनशन जारी रखे थे, लेकिन दूसरे दिन से वह बैठ नहीं पा रहे हैं. उनकी स्थिति लगातार बिगड़ रही है. खराब स्थिति को देखते हुए जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में उनकी स्थिति और बिगड़ सकती है."

जगदीश कौशिक से कई बार अनशन तोड़ने का आग्रह किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं. प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं को जगदीश कौशिक के आमरण अनशन पर बैठने की जानकारी दे चुके हैं. मामले में सभी नेताओं ने पार्टी फोरम में बात रखने का आश्वासन दिया है. सभी वरिष्ठ नेताओं ने विधायक से कहा है कि वे इस मामले में पार्टी के निर्णय को लेकर बात करेंगे. तब तक वह अपना अनशन खत्म कर दे. जगदीश कौशिक का कहना है कि जब तक उन्हें पार्टी बिलासपुर लोकसभा से उम्मीदवार नहीं बनाएगी, तब तक वह आमरण अनशन जारी रखेंगे. -अटल श्रीवास्तव, कांग्रेस विधायक

ये है पूरा मामला: बिलासपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को टिकट दिया है. इससे बिलासपुर से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश कौशिक नाराज हैं. जगदीश क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. टिकट न मिलने से वो नाराज हैं. बुधवार दोपहर से ही जगदीश आमरण अनशन पर बैठे हैं.

बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने खोला मोर्चा - Lok Sabha Election Update
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा - Congress Announces Candidates
कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, FIR की मांग - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.