ETV Bharat / state

पलामू में आई ऑन व्हील्स की शुरुआत, ग्रामीण इलाकों के लोगों का होगा इलाज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 9:41 AM IST

Eye on Wheels in Palamu. पलामू में ग्रामीण इलाकों के लोगों के आंखों के इलाज के लिए आई ऑन व्हील्स की शुरुआत की गयी है. इसके जरिए गांव-गांव जाकर गरीब और असमर्थ लोगों की आंखों की जांच और इलाज किया जाएगा.

Eye on Wheels in Palamu
Eye on Wheels in Palamu

आई ऑन व्हील्स के बारे में जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार

पलामू: जिला प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों के लोगों की आंखों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. जिला प्रशासन ने दो गाड़ियां तैयार की हैं, जिनके जरिए ग्रामीण इलाकों के लोगों की आंखों का इलाज किया जाएगा. जिला प्रशासन ने इस अभियान को आई ऑन व्हील्स नाम दिया है.

आई ऑन व्हील्स में आधुनिक तकनीक मौजूद

आई ऑन व्हील्स में आंखों के इलाज की सभी आधुनिक तकनीक मौजूद है. इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों की आंखों का इलाज किया जायेगा. इस दौरान नेत्र रोग से पीड़ित लोगों को चश्मा भी दिया जाएगा. पलामू डीसी शशि रंजन ने बुधवार को ग्रामीण इलाकों में आई ऑन व्हील्स को रवाना किया है. इस दौरान पलामू सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह और डीपीएम दीपक कुमार मौजूद थे.

दरअसल, पलामू जिला प्रशासन ने एंबुलेंस की तरह आई ऑन व्हील्स तैयार की है. डीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के वैसे लोग जो आंखों की समस्या से पीड़ित हैं और अस्पताल पहुंचने में असमर्थ हैं, उनका इलाज इसके माध्यम से किया जायेगा. आदिम जनजाति एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों की नेत्र संबंधी समस्याओं का समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.

कस्तूरबा विद्यालय से अभियान की शुरुआत

डीसी ने बताया कि अभियान की शुरुआत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की आंखों की जांच कर की जा रही है. जांच के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को पावर चश्मा, दवा और उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा. आई ऑन व्हील्स में स्कीन डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे और लोगों की जांच करेंगे. स्किन डॉक्टर के पास आधुनिक उपकरण भी हैं जो कई तरह की बीमारियों का इलाज करेंगे.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में पूर्वी भारत नेत्र सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन, सांसद जयंत सिन्हा ने कहा- आयोजन से मरीजों को मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें: नेत्र ज्योति महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल, जमशेदपुर रेड क्रॉस के कार्यों को सराहा

यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: मरने के बाद भी सात वर्षीय कविश अग्रवाल की आंखें देख सकेंगी दुनिया, मारवाड़ी महिला मंच ने कराया नेत्रदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.