ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में वोटिंग के बाद लौटने लगी पोलिंग पार्टियां, थ्री लेयर सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम - EVM strong room security

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 12:07 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नैनीताल उधमसिंह लोकसभा सीट पर मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में पहुंचनी शुरू हो गई हैं. ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी की गई है, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद पुलिस-प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने राहत की सांस ली. निर्वाचन आयोग के मुताबिक नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर करीब 61.35 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में आना शुरू हो गई हैं. नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां शनिवार तक पहुंचेंगी.

नैनीताल जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टियों का एमबीपीजी कॉलेज में बनाए गए निर्वाचन कार्यालय में आना शुरू हो गया है. शनिवार तक दूरस्थ क्षेत्र के पोलिंग पार्टियों भी यहां पहुंच जाएंगी. इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टियों से EVM रिसीव करने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया जाएगा और थ्री लेयर में उसकी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण सुरक्षित और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई है. उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से आने जाने वालों पर निगरानी भी रखी जाएगी. थ्री लेयर सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिले में अभीतक कहीं से पोलिंग की गड़बड़ी की कोई शिकायत सामने नहीं आई है. अगर कोई शिकायत आती है तो उसे पर विचार किया जाएगा.

कैसे होती है स्ट्रांग रूम की सुरक्षा?: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 24 घंटे सीआरपीएफ जवान तैनात रहते हैं. अगर जवानों की कमी होती है तो सरकार से मांग की जा सकती है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे नजर रखी जाती है. वहीं स्ट्रांग रूम के सामने एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाता है, जहां से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की मॉनिटिंरिग की जाती है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर होती है. पहली लेयर में सीआरपीएफ के जवान होते हैं. दूसरी लेयर में पुलिस की टीम होती है और तीसरी लेयर में डिस्ट्रिक्स एग्जीक्यूटिव फोर्स के गार्ड होते हैं.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.