ETV Bharat / state

एमपी के इन 6 शहरों में दौड़ेंगी 552 ई-बस, CASL के पास होगा संचालन और मेंटेनेंस का जिम्मा - ELECTRIC BUS RUN IN MADHYA PRADESH

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 6:30 PM IST

एमपी की सड़कों पर बहुत जल्द इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी. राजधानी भोपाल में 100 तो इंदौर में 150 ई-बसें चलेंगी. 6 शहरों में 552 ई-बस चलाने की योजना तैयार की गई है. इन बसों के चलने के बाद डीजल और CNG बसों की संख्या कम की जाएगी.

ELECTRIC BUS RUN IN MADHYA PRADESH
एमपी के 6 शहरों में दौड़ेंगी 552 ई-बस (ETV Bharat)

भोपाल। एमपी के 6 शहरों में ई-बस चलाने का रास्ता साफ हो गया है. पहले चरण में 442 बसें प्रदेश को मिलने वाली हैं. इसमें से 100 बसें राजधानी भोपाल और 150 बसे इंदौर में चलेंगी. सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई से बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा. ई-बसों का संचालन शुरू होते ही वर्तमान में चल रहीं डीजल और CNG बसों की संख्या कम होती जाएगी.

CASL करेगा संचालन और मेंटेनेंस

लोकल ट्रांसपोर्ट एजेंसियों के पास बसों में किराया कलेक्शन का काम रहेगा. बाकी संचालन से लेकर मेंटनेंस का जिम्मा सेंट्रल से फाइनल होने वाली एजेंसी संभालेगी. दरअसल सेंट्रल ने कन्वर्जेस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CASL) को पूरे देश के शहरों में ई-बस संचालन और मेंटनेंस का जिम्मा दिया है. यह कंपनी ही बसें फाइनल करने के अलावा अलग-अलग शहरों के हिसाब से बस संचालन का जिम्मा और मेंटनेंस का काम अलग-अलग कंपनी को देगी.

एमपी में कुल 552 बसें आएंगी

एमपी के 6 शहरों के लिए पहले फेज में 442 ई-बसे आएंगी जबकि कुछ बसें बाद में आएंगी. यहां कुल 552 बसों का संचालन होगा. इसमें 9 मीटर वाली 442 और 7 मीटर वाली 110 बसें चलेंगी.

20 प्रतिशत सब्सिडी देगा केंद्र

ई-बस आने के बाद भोपाल समेत अन्य शहरों में नए नियमों के तहत ऑपरेटर को बस ऑपरेशन के लिए अलग भुगतान करना होगा. बताया जाता है कि कंपनी ने जो रेट तय किए हैं उसके मुताबिक 7 मीटर बस के लिए 48 रुपये प्रति किमी और 9 मीटर वाली के लिए 54 रुपये प्रति किमी दर तय है. इसमें से 20 प्रतिशत की सब्सिडी सेंट्रल देगा.

भोपाल में BCLL के पास है संचालन का जिम्मा

वर्तमान में नगर निगम भोपाल की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) 24 रूटों पर चार ऑपरेटर के माध्यम से 386 बसों का संचालन कर रही है. अनुबंध के मुताबिक बसे ऑपरेटर ने खरीदी हैं. मेंटनेंस भी ऑपरेटर के पास है. जबकि BCLL सिर्फ टिकट कलेक्शन एजेंसी के माध्यम से करवा रही है ताकि रोजाना कलेक्शन में चोरी न हो सके. वहीं ऑपरेटर को बीसीएलएल 39 रुपए प्रति किमी के हिसाब से भुगतान कर रही है. यानि बस से होने वाला कलेक्शन ज्यादा रहे या कम बीसीएलएल को 39 रूपए प्रति किमी का भुगतान करना होता है.

सिंगल चार्ज पर चलेंगी 180 किलोमीटर

इंदौर के कुमेडी आईएसबीटी सहित भोपाल के बैरागढ़ और आईएसबीटी, जबलपुर के कढ़ौदा और आईएसबीटी के पीछे, ग्वालियर में रेलवे स्टेशन के पास और आईएसबीटी, उज्जैन में ओल्ड आईएसबीटी और नानाखेड़ा, सागर में न्यू आरटीओ ऑफिस में बसों का डिपो और चार्जिंग पाइंट रहेगा. सिंगल चार्ज पर 9 मीटर वाली बसें 180 किमी और 7 मीटर वाली बसें 160 किलोमीटर चलेंगी.

ये भी पढ़ें:

देश के सभी शहरों, कुछ लंबे मार्गों पर ई-बसें शुरू करेगी सरकार: गडकरी

2025 तक नई बस बिक्री में ई-बसों की हिस्सेदारी 11-13 फीसदी होने की उम्मीद: रिपोर्ट

पहले चरण में इन शहरों में चलेंगी बसें

  • इंदौर-150
  • भोपाल-100
  • जबलपुर-100
  • ग्वालियर-30
  • उज्जैन-30
  • सागर-32
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.