ETV Bharat / state

स्पीकर पद के लिए नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा, 15 फरवरी को होगा चुनाव

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज पहले हाफ में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्ता पक्ष की ओर से बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने पर्चा भरा है. वहीं आज दूसरे हाफ में बिहार का बजट पेश होगा. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पहली बार राज्य का बजट पेश करेंगे.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 7:27 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 2:05 PM IST

नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा

पटना: आज बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने नॉमिनेशन किया है. 15 फरवरी को इसका चुनाव होना है. यदि विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार नहीं दिया गया तो सर्व सहमति से वह अध्यक्ष बन जाएंगे. वहीं अगर विपक्ष ने उम्मीदवार खड़ा किया तो मतदान होगा लेकिन एनडीए के पक्ष में बहुमत रहने के कारण नंदकिशोर यादव का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है.

नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा: आज बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नंदकिशोर यादव ने नॉमिनेशन कर दिया है. नॉमिनेशन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री और विधायक भी मौजूद थे. विधानसभा सचिव के कार्यालय में उन्होंने पर्चा भरा.

नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव

विपक्ष की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के लिए अगर उम्मीदवार नहीं दिया जाता है तो 15 फरवरी को निर्वाचन होगा. राज्यपाल की ओर से भी इसकी सहमति दे दी गई है और विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. वैसे नंदकिशोर यादव का विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय है, क्योंकि एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत है.

सम्राट चौधरी पहली बार पेश करेंगे बिहार बजट: आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं लेकिन सबकी नजर विधानसभा के नए अध्यक्ष और बिहार के बजट पर ही रहेगी. बजट में क्या कुछ नया होता है और किन क्षेत्रों को सरकार प्राथमिकता देती है. वहीं, दूसरे हाफ में बिहार का बजट आज उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे. 3 लाख करोड़ का बजट आज पेश हो सकता है. सत्र से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए यह बजट होगा.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

"बजट को लेकर हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. जब विकसित भारत बनेगा तो विकसित बिहार भी हम लोग बनाएंगे, इस दिशा में ये सरकार काम करेगी"- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री, बिहार

प्रश्न काल में इन विभागों के प्रश्न आएंगे: सदन की कार्यवाही आज प्रश्न काल में शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, एससी एसटी विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, परिवहन विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और खेल विभाग जैसे विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. वहीं शून्य काल और ध्यानकर्षण भी आज होगा. वहीं, दूसरे हाफ में बिहार का बजट पेश होगा.

सत्र के पहले दिन क्या हुआ था?: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ नंदकिशोर यादव के तरफ से ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. बजट सत्र के पहले दिन एनडीए सरकार ने उसे पास करा लिया है. 112 के मुकाबले 125 मतों से अविश्वास प्रस्ताव को एनडीए ने सदन में पास कराया है और अवध बिहारी चौधरी को उनको कुर्सी से हटा दिया है.

नीतीश कुमार ने विश्वास मत जीता: इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अपना बहुमत भी सिद्ध कर दिया है. एनडीए के पास 128 विधायकों का समर्थन पहले से था लेकिन मतदान के दौरान एनडीए के पक्ष में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को लगाकर 130 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया है. वहीं आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव विधानसभा में नीतीश कुमार के साथ हो गए.

ये भी पढ़ें:

फ्लोर टेस्ट से पहले अवध बिहारी चौधरी को छोड़नी पड़ी स्पीकर की कुर्सी, सम्राट चौधरी और तेजस्वी के बीच बहस

फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार की बड़ी जीत, एनडीए 130 का आंकड़ा छुआ, RJD के 3 विधायकों ने किया 'खेल'

'ये लोग कमा रहे थे, कहां से पैसा आया जांच कराएंगे' नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का बताया बड़ा कारण

'कोई आए न आए जब समय आएगा तब तेजस्वी आएगा', सदन में Tejashwi Yadav का ताबड़तोड़ भाषण

नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा

पटना: आज बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने नॉमिनेशन किया है. 15 फरवरी को इसका चुनाव होना है. यदि विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार नहीं दिया गया तो सर्व सहमति से वह अध्यक्ष बन जाएंगे. वहीं अगर विपक्ष ने उम्मीदवार खड़ा किया तो मतदान होगा लेकिन एनडीए के पक्ष में बहुमत रहने के कारण नंदकिशोर यादव का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय है.

नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा: आज बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नंदकिशोर यादव ने नॉमिनेशन कर दिया है. नॉमिनेशन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री और विधायक भी मौजूद थे. विधानसभा सचिव के कार्यालय में उन्होंने पर्चा भरा.

नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव

विपक्ष की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के लिए अगर उम्मीदवार नहीं दिया जाता है तो 15 फरवरी को निर्वाचन होगा. राज्यपाल की ओर से भी इसकी सहमति दे दी गई है और विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. वैसे नंदकिशोर यादव का विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय है, क्योंकि एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत है.

सम्राट चौधरी पहली बार पेश करेंगे बिहार बजट: आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं लेकिन सबकी नजर विधानसभा के नए अध्यक्ष और बिहार के बजट पर ही रहेगी. बजट में क्या कुछ नया होता है और किन क्षेत्रों को सरकार प्राथमिकता देती है. वहीं, दूसरे हाफ में बिहार का बजट आज उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे. 3 लाख करोड़ का बजट आज पेश हो सकता है. सत्र से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए यह बजट होगा.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

"बजट को लेकर हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. जब विकसित भारत बनेगा तो विकसित बिहार भी हम लोग बनाएंगे, इस दिशा में ये सरकार काम करेगी"- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री, बिहार

प्रश्न काल में इन विभागों के प्रश्न आएंगे: सदन की कार्यवाही आज प्रश्न काल में शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, एससी एसटी विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, परिवहन विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और खेल विभाग जैसे विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. वहीं शून्य काल और ध्यानकर्षण भी आज होगा. वहीं, दूसरे हाफ में बिहार का बजट पेश होगा.

सत्र के पहले दिन क्या हुआ था?: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ नंदकिशोर यादव के तरफ से ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. बजट सत्र के पहले दिन एनडीए सरकार ने उसे पास करा लिया है. 112 के मुकाबले 125 मतों से अविश्वास प्रस्ताव को एनडीए ने सदन में पास कराया है और अवध बिहारी चौधरी को उनको कुर्सी से हटा दिया है.

नीतीश कुमार ने विश्वास मत जीता: इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अपना बहुमत भी सिद्ध कर दिया है. एनडीए के पास 128 विधायकों का समर्थन पहले से था लेकिन मतदान के दौरान एनडीए के पक्ष में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को लगाकर 130 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया है. वहीं आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव विधानसभा में नीतीश कुमार के साथ हो गए.

ये भी पढ़ें:

फ्लोर टेस्ट से पहले अवध बिहारी चौधरी को छोड़नी पड़ी स्पीकर की कुर्सी, सम्राट चौधरी और तेजस्वी के बीच बहस

फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार की बड़ी जीत, एनडीए 130 का आंकड़ा छुआ, RJD के 3 विधायकों ने किया 'खेल'

'ये लोग कमा रहे थे, कहां से पैसा आया जांच कराएंगे' नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का बताया बड़ा कारण

'कोई आए न आए जब समय आएगा तब तेजस्वी आएगा', सदन में Tejashwi Yadav का ताबड़तोड़ भाषण

Last Updated : Feb 13, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.